Kiratpur-Nerchowk four-lane highway-:सुंदरनगर में फोरलेन से कपाही लेदा सडक जोडने की मांग पर प्रदर्शन
एनएचएआई के तत्कालीन अधिकारियों की नालायकी का खामियाजा भुगत रहे लोग
सुंदरनगर में फोरलेन के वाई सडक को कपाही से जोडने की मांग को लेकर शीश महल के निकट स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया। इस अवसर पर सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल और पूर्व विघायक सोहन लाल ठाकुर ने भी लोगों को दर्द सांझा किया और मामले को लेकर एनएचएआई और जिला प्रशासन के अधिकारियों से चर्चा करने का आश्वासन दिया है।
[smartslider3 slider=”22″]
फोरलेन को कपाही लेदा सडक के साथ सीधे नहीं जोडा जा रहा
Kiratpur-Nerchowk four-lane highway-को लेकर इस अवसर कपाही ग्राम पंचायत के प्रधान ओम प्रकाश और लुहाखार ग्राम पंचायत प्रधान टेक चंद सहित प्रभावित जनक राघवा, अमर सिंह राघवा, कमला देवी सहित स्थानीय लोगों ने विधायक राकेश जम्वाल और सोहन लाल ठाकुर को बताया कि फोरलेन को कपाही लेदा सडक के साथ सीधे नहीं जोडा जा रहा है।
एनएचएआई के तत्कालीन अधिकारियों की नालायकी का खामियाजा भुगत रहे लोग
Kiratpur-Nerchowk four-lane highway-एनएचएआई फोरलेन के तत्कालीन अधिकारियों की नालायकी का खामियाजा कपाही लेदा क्षेत्र की दर्जनों पंचायतों के लोगों को भुगतना पड रहा है।
[smartslider3 slider=”23″]
कम्पनी ने बंद करने शुरू कर दिए अस्थाई लिंक
बता दे कि एनएचएआई ने कपाही लेदा आदि क्षेत्र की लिंक सड़क को जोड़ने का प्रोविजन ही नहीं रखा है। वहीं क्षेत्र के लोगो ने भी इस दिशा में पहले कोई परवाह नहीं की थी। अब क्योंकि फोरलेन बाई पास के बनने का कार्य अंतिम चरण पर है- और सड़क का असली बजूद दिखने लगा है। काम कर रही कम्पनी ने अस्थाई लिंक भी बंद करने शुरू कर दिए है। जिसके कारण लोगो को समस्या का सामना करना पड़ गया है। इस दौर में जब लोकसभा के चुनाव चल रहे है। इस दौरान एनएचएआई से इस कार्य को दबाव बना कर करवाना भी मुश्किल नजर आ रहा है। देखना होगा कैसे समस्या का हल संभव हो पायेगा ।
उन्होंने मांग की है कि इस संबंध में कंपनी के लोगों से कई बार आग्रह किया गया है। लेकिन लोगो की मांग और जनसुविधा को लेकर कोई कारवाई नहीं की गई है। जिससे क्षेत्र के लोगों में भारी रोष है। उन्होंने कहा कि फोरलेन से कपाही लेदा को लिंक नहीं किया गया तो लोगों को आवाजाही के लिए भारी परेशानी झेलनी पडेगी।
क्या संभव नहीं फोरलेन वाई पास के पुल से कपाही लेदा सड़क को जोड़ना
इधर मौके पर आए Kiratpur-Nerchowk four-lane highway- इंजीनियर ने कहा कि फोरलेन वाई पास के पुल से कपाही लेदा सड़क को जोड़ना संभव नहीं है, यहां से जोड़ने से सड़क सुरक्षा पर बहुत बड़ा खतरा बन जायेगा।
किसी भी हाल में करेंगे Kiratpur-Nerchowk four-lane highway- सडक को जोडने की कारवाई
जिस पर विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि किसी भी हाल में सडक को जोडने के लिए कारवाई अमल में लाई जाएगी।
जबकि सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि लोगों की मांग उचित है और यह कार्य अंतिम चरण में है। इस संबंध में एनएचएआई और जिला अधिकारियों से बात की समस्या का समाधान किया जाएगा।
यह भी पढ़ें–
- सुंदरनगर के वाई पास पर सुरक्षा के डंगे लगाना भूल गया फोरलेन
-
Protests in Ladakh:मोदी की सरकार ने 370 हटाने के लिए किए गए वादों को लेकर लद्दाख में आंदोलन