Koldam Help: कोलडैम की मदद से स्वयं सहायता समूहों की महिला सदस्यों को मिला स्वरोजगार
- कोलडैम की मदद से स्वयं सहायता समूहों की महिला सदस्यों को मिला स्वरोजगार
- महिलाओं को निटिंग कोर्स करने पर मिला चार लाख के स्वेटर बनाने का आर्डर
- कोलडैम की इस पहल से न केवल स्कूली बच्चों को प्राप्त हुए स्वेटर
Himachaltoday.in
एनटीपीसी Koldam परियोजना के प्रभावित क्षेत्रों के स्वयं सहायता समूहों की महिला सदस्यों को स्वरोजगार के तहत मशीन निटिंग प्रशिक्षण करवाया है। एनटीपीसी कोलडैम ने नैगम सामाजिक दायितव कार्यों के तहत हिमकोन, शिमला के माध्यम से चार-चार महीने का मशीन निटिंग कोर्स करवाया। जिसके साथ उन्हें स्वेटर बुनाई मशीनें भी वितरित की और चार लाख रुपये का आर्डर देकर बेहतरीन कार्य किया है।
महिलाओं को निटिंग कोर्स करने पर मिला चार लाख के स्वेटर बनाने का आर्डर
गौर हो कि हिमाचल प्रदेश में ठंड का प्रकोप बहुत अधिक होता है और सुदूर इलाकों के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले गरीब बच्चों को सर्दी के समय बहुत मुश्किल का सामना करना पड़ता था। जिसके लिए स्कूलों से हमें उन बच्चों को स्वेटर उपलब्ध करवाने हेतु लगातार निवेदन प्राप्त होते रहते हैं।
Koldam की इस पहल से न केवल स्कूली बच्चों को प्राप्त हुए स्वेटर
एनटीपीसी ने जारी बयान में कहा कि Koldam की इस पहल से न केवल स्कूली बच्चों को स्वेटर प्राप्त हुए बल्कि साथ ही स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को रोजगार का भी अवसर प्राप्त हुआ। स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा बनाए गए स्वेटरों को सरकारी स्कूलों के बच्चों में वितरित किया गया।
Read More:
- यह भी पढें :-Sundernagar Devta Mela 2025 : मंत्री विक्रमादित्य सिंह की अगुवाई में सुंदरनगर सुकेत देवता मेला 2025 का भव्य आगाज
- यह भी पढें :-NTPC-KolDam: एनटीपीसी कोलडैम में मनाया उत्साह के साथ 76वे गणतंत्र दिवस
- यह भी पढें :-Dev Mela 2025 Mul Mahunag bukhari: प्रगाढ़ आस्था का केंद्र श्री मूल माहूनाग जी
- यह भी पढें :-एनएच 305 संघर्ष समिति करेगी सड़कों पर हल्ला बोल आंदोलनयह भी
- यह भी पढें : National Orthodontic Workshop: हिमाचल डेंटल कॉलेज में सिखाई बारिकियां
- यह भी पढें :-Sundernagar Nalwad Mela 2025 परम्परागत शोभा यात्रा के साथ सम्पन्न
- यह भी पढें :-Himachal Congress Govt. Don Best: सुक्खू के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार का कार्य बेहतर