Lok-Sabha-Chunav-Kejariwal:मोदी अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं, योगी को भी हटाएंगे 

Lok-Sabha-Chunav-kejariwal: मोदी अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं, योगी को भी हटाएंगे

Lok-Sabha-Chunav-kejariwal: मोदी अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं, योगी को भी हटाएंगे 
मोदी अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं, योगी को भी हटाएंगे

Kejariwal: मोदी अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं

केजरीवाल ने कहा कि मैं 140 करोड़ लोगों का साथ चाहता हूं। इस देश को बचाना है। मैं लोकतंत्र को बचाना चाहता हूं। मैं मंत्री, मुख्यमंत्री बनने नहीं आया नौकरी छोड़कर यहां आया हूं। मेरा देश के लिए सबकुछ कुर्बान है। उन्होंने कहा मोदी अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं। 

Kejariwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ आप दक्षिणी दिल्ली लोकसभा उम्मीदवार सहीराम पहलवान के समर्थन में महरौली में रोड शो किया। दिल्ली की सभी 7 संसदीय सीटों पर 25 मई को मतदान होना है।

उन्होंने कहा ये लोग इंडिया गठबंधन से पूछते हैं कि आप का प्रधानमंत्री कौन होगा। उन्होंने कहा कि आप की गारंटी का क्या होगा, पीएम मोदी 17 सितंबर को पार्टी से रिटायर्ड हो जाएंगे। हम भाजपा से पूछना चाहते हैं कि आप का प्रधानमंत्री का दावेदार कौन है। पहले योदी को निपटाएंगे फिर फिर अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाएंगे। ये मोदी की गारंटी कौन पूरी करेगा। क्या अमित शाह पूरी करेंगे। 4 जून के बाद भाजपा की सरकार नहीं बन रही है। हरियाणा, दिल्ली, बिहार, झारखंड, यूपी और दूसरे राज्यों में इनकी सीट घट रही हैं। देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी।

Kejariwal:भाजपा ने अपने वरिष्ठ नेताओं का सफाया किया

सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि भ्रष्टाचार से लड़ाई लड़नी है तो केजरीवाल से सीखो। मैंने अपने नेता को भ्रष्टाचार के खिलाफ सीबीआई को सौंप दिया था। तानाशाह जनतंत्र खत्म करना चाहता है। देश को तानाशाह से बचाने का वक्त है। भाजपा ने अपने नेताओं का सफाया किया है। मुरली मनोहर जोशी और लालकृष्ण आडवाणी को रिटायर किया गया। इन्होंने रमन सिंह, शिवराज सिंह चौहान, वसुंधरा राजे, मनोहर लाल की राजनीति को खत्म कर दिया है। अब अगला नंबर योगी आदित्यनाथ का है। ये चुनाव यह जीत गए तो दो महीने में यूपी का मुख्यमंत्री बदल दिया जाएगा। जो तानाशाही है। देश के सभी नेताओं को पीएम खत्म करना चाहते हैं।

Kejariwal: केजरीवाल ने रविवार को बुलाई है पार्टी की बड़ी मीटिंग

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को पार्टी की बड़ी मीटिंग बुलाई है। इसमें पार्टी के सभी विधायकों बुलाया गया है। सूत्रों के मुताबिक यह बैठक सीएम आवास पर होगी। माना जा रहा है कि आगामी दिल्ली लोकसभा चुनाव को लेकर इस बैठक में रणनीति को लेकर चर्चा होगी। बता दें कि राजधानी में छठे चरण में मतदान होगा और यहां पर आप और कांग्रेस के बीच में गठबंधन है।

Kejariwal: चुनावी मोड में केजरीवाल

बता दें कि 50 दिन के बाद केजीरवाल शुक्रवार को तिहाड़ जेल से बाहर आए और आते ही चुनावी मोड में आ गए हैं। कल कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद शनिवार सुबह कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर गए और फिर पार्टी कार्यालय से मीडियो को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर हमले बोले।

Kejariwal: आप को कुचलने में पीएम मोदी ने नहीं छोड़ी कोई कसर

अपने संबोधन में केजरीवाल ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी को कुचलने में पीएम ने कोई कसर नहीं छोड़ी। मुझे इन्होंने जेल भेज दिया। सबसे भ्रष्ट और चोर लोगों को इन्होंने अपनी पार्टी में शामिल कर लिया। पीएम मोदी ने एक खतरनाक मिशन शुरू किया है और वो है वन नेशन वन लीडर। इसके तहत वो सभी देश के नेताओं को खत्म करना चाहते हैं, सारे विपक्ष के नेताओं को जेल में डाल देंगे और सभी भाजपा के नेताओं को निपटा देंगे, उनकी राजनीति खत्म कर देंगे।

Kejariwal: रैलियां कम, रोड शो पर होगा जोर

Kejariwal: आप पार्टी रणनीतिकारों का मानना है कि चुनाव में अब समय कम है। ऐसे में बड़ी रैलियां कम होंगी। इसकी जगह लोगों से सीधा कनेक्ट होने के लिए रोड शो पर ज्यादा जोर रहेगा। केजरीवाल जहां भी होंगे, ज्यादा से ज्यादा लोगों तक सीधा पहुंचने की कोशिश करेंगे। इसके मद्देनजर आज ही दिल्ली में केजरीवाल दो रोड शो करने वाले हैं। पहले दिल्ली व हरियाणा में, जहां चुनाव 25 मई को है, उसके बाद पंजाब में, जहां वोटिंग एक जून को होनी है।

यह भी पढ़ें :-

1 thought on “Lok-Sabha-Chunav-Kejariwal:मोदी अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं, योगी को भी हटाएंगे ”

Leave a Comment Cancel reply