LokSabhaElection:मंडी संसदीय क्षेत्र से अब तक 7 नामांकन दाखिल, शुक्रवार 2 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन
मंडी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव के लिए 10 मई तक कुल 7 नामांकन पत्र दाखिल किए जा चुके हैं। आज नामांकन पत्र दाखिल करने के चौथे दिन 2 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए । यह जानकारी निर्वाचन अधिकारी 2-मंडी संसदीय क्षेत्र, अपूर्व देवगन ने दी ।
अपूर्व देवगन ने बताया कि आज नरेन्द्र कुमार, आयु 54 वर्ष, पुत्र आजाद सिंह, गांव व डाकघर टिक्कर, तहसील बल्ह, जिला मंडी ने राष्ट्रीय देव भूमि पार्टी की ओर से जबकि विनय कुमार, आयु 42 वर्ष, पुत्र धर्म चंद, गावं व डाकघर सिरडी, तहसील भरमौर, जिला चम्बा ने अखिल भारतीय परिवार पार्टी के रूप में अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया है।
LokSabhaElection: हमीरपुर जिले में चौथे दिन दाखिल हुए कुल 9 नामांकन पत्र
लोकसभा आम चुनाव-2024 और विधानसभा उपचुनाव के लिए 7 मई को शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन शुक्रवार को कुल 9 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। इनमें 2 कवरिंग कैंडीडेट भी शामिल हैं।
संसदीय क्षेत्र 3-हमीरपुर के लिए कांग्रेस के प्रत्याशी सतपाल सिंह रायजादा ने नामांकन पत्र दाखिल किया। सतपाल सिंह रायजादा के बाद उनकी धर्मपत्नी अंजना देवी ने कांग्रेस की कवरिंग कैंडीडेट के रूप में पर्चा भरा। भारतीय जवान किसान पार्टी के कुलवंत सिंह ने भी हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया।
यह भी पढ़ें :-Protests in Ladakh: मोदी की सरकार के किए गए वादों को लेकर लद्दाख में आंदोलन
उधर, विधानसभा क्षेत्र 37-सुजानपुर में कांग्रेस प्रत्याशी कैप्टन रणजीत सिंह और भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र राणा ने भी शुक्रवार को ही पर्चे भरे। राजेंद्र राणा के कवरिंग कैंडीडेट के रूप में उनकी धर्मपत्नी अनीता कुमारी ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया। इनके अलावा दो निर्दलीय प्रत्याशियों अनिल राणा और राजेश कुमार ने भी पर्चे भरे।
विधानसभा क्षेत्र 39-बड़सर में शुक्रवार को केवल भाजपा प्रत्याशी इंद्र दत्त लखनपाल ने ही नामांकन पत्र दाखिल किया।
यह भी पढ़ें :-Mandi-LokSabha-Kangna-जब चुनावों को लेकर कंगना रनौत को परोसनी पड गई चाय
LokSabhaElection: शिमला संसदीय क्षेत्र से 2 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन
लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर नामांकन के चौथे दिन आज यहाँ शिमला संसदीय क्षेत्र से दो उम्मीदवारों ने अपना नामांकन रिटर्निंग अधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शिमला अनुपम कश्यप के समक्ष दर्ज किए।
रोबट कुमार (37) पुत्र कान्ति प्रकाश गाँव ढबलोग डाकघर ममलीग तहसील कण्डाघाट जिला सोलन ने अपना नामांकन जनता कांग्रेस पार्टी से दर्ज किया और मदन लाल (43) पुत्र राम लाल गाँव शहलोग डाकघर सायरी तहसील कण्डाघाट जिला सोलन ने अपना नामांकन अखिल भारतीय परिवार पार्टी से किया। इसी प्रकार, नामांकन प्रक्रिया के दौरान अभी तक शिमला संसदीय क्षेत्र से कुल 04 नामांकन दर्ज हुए हैं।
अनुपम कश्यप ने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार 14 मई, 2024 को अपराहन 3 बजे तक अपना नामांकन दर्ज कर सकते हैं।
इस दौरान अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) अजित भारद्वाज, तहसीलदार निर्वाचन राजेंद्र शर्मा, नायब तहसीलदार किशोर ठाकुर सहित निर्वाचन विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
LokSabhaElection:कुटलैहड़ में शुक्रवार को 2 नामांकन
विधानसभा उप चुनाव के लिए ऊना जिले के कुटलैहड़ विधानसभा से शुक्रवार को 2 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन भरे। उन्होंने निर्वाचन अधिकारी एसडीएम बंगाणा सोनू गोयल को अपने नामांकन सौंपे।
यह भी पढ़ें :- Sam-Pitroda-step-down: नस्लवादी टिप्पणी करने के बाद देना पड़ा इस्तीफा
Adv.
निर्वाचन अधिकारी एसडीएम बंगाणा सोनू गोयल ने बताया कि कुटलैहड़ से विवेक शर्मा, आयु 47 वर्ष, पुत्र राम नाथ, गांव व डाकघर बरनोह, तहसील ऊना, जिला ऊना ने इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन भरा। वहीं कुटलैहड़ से ही देवेंद्र कुमार भुट्टो, आयु 50 वर्ष, पुत्र प्यार सिंह, गांव व डाकघर चराड़ा, तहसील बंगाणा, जिला ऊना ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया।
वहीं, गगरेट विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी एसडीएम गगरेट सौमिल गौतम ने बताया कि गगरेट में शुक्रवार को किसी उम्मीदवर ने नामांकन दाखिल नहीं किया है।