Mandi Crime Report: बालीचैकी के सलौट मे नष्ट किए अवैध लगाए 3500 अफीम के पौधे
जिला पुलिस मंडी द्वारा मादक पदार्थ अधिनियम के तहत 2 मामले और हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अंतर्गत एक मामला पंजीकृत किए गए हैं। जिनमे क्रमशः 3500 अफीम के पौधे, 462 ग्राम चरस तथा 324 बोतल देशी शराब ऊना न. 1 बरामद किये गये हैं।
मंडी जिला के पुलिस थाना औट के अंतर्गत प्रभारी पुलिस चौकी बाली चौकी की टीम ने गांव सलौट मे अवैध रुप से लगाए गये 3500 अफीम के पौधों को नियमानुसार नष्ट किए गए है। मंडी पुलिस के अनुसार इस संदर्भ मे अज्ञात आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना औट मे अभियोग पंजीकृत किया गया है। किसकी भूमि में पौधे लगे हुए पाए गए है। इसका पता नही चल पाया है। आरोपी का पता लगाने के लिए राजस्व विभाग से पत्राचार किया जा रहा है।
करसोग में पहले नष्ट किए थे अफीम के 1432 पौधे
मंडी जिले में पुलिस ने करसोग में एक महीने में तीन बार पहले बड़ी कार्रवाई की जा चुकी है। जिस दौरान 3 अलग-अलग जगहों पर अब तक अफीम के 1431 पौधे नष्ट किए जा चुके हैं। पुलिस ने 17 अप्रैल को ग्राम पंचायत साहज के तहत गांव करलोग में गौशाला के समीप खेत में उगाई गई अफीम के 217 पौधे नष्ट किए थे। इसके बाद 22 अप्रैल को करसोग के तहत अति दुर्गम क्षेत्र दुरकनु के गांव सलाना में अफीम के 468 पौधे नष्ट किए थे। इसी तरह से अब गांव कांडी में अफीम के 747 पौधे नष्ट किए गए हैं। मामले की पुष्टि थाना प्रभारी मोहन जोशी ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस को कांडी में अफीम की खेती की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर अफीम के 747 पौधे नष्ट किए हैं। उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है जो मौके से फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
वोल्वो बस मे सवार से 462 ग्राम चरस बरामद
दूसरे मामले मे वोल्वो बस मे सवार से चैकिंग के दौरान 462 ग्राम चरस बरामद की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी का हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सदर की टीम ने निजी वोल्वो बस को जांच के लिए रोका। पुलिस ने बस की जांच के दौरान बस में सवार सत्य प्रकाश पुत्र पुखराज निवासी सुघारो का वास राजस्थान से 462 ग्राम चरस बरामद की गई है।। आरोपी के विरुध्द पुलिस थाना सदर मंडी मे मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। आरोपी को न्यायायल मे पेश करके 3 दिन पुलिस हिरासत ली गई है।
करसोग के सेरी वगलो में दुकान से 27 पेटी (324 बोतल) बरामद
जबकि एक अन्य मामले मे पुलिस थाना करसोग की टीम ने सेरी वगलो में दुकान की जांच के दौरान देशी शराब ऊना न. 1 की 27 पेटी (324 बोतल) बरामद करने में सफलता हासिल की है। जंानकारी के अनुसार करसोग पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर जांच की। इस दौरान नेत राम पुत्र मगलु राम डाकघर सेरी वगलो तहसील करसोग की दुकान की तलाशी के दौरान देशी शराब ऊना न. 1 की 27 पेटी (324 बोतल) बरामद की है। आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना करसोग मे हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
मंडी पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस ने उपरोक्त सभी अभियोगों मे अन्वेषण जारी है।
यह भी पढ़ें :-
- HP PAT Entrance Test-2024: हिमाचल में पैट और लीट के लिए जारी ऑनलाइन आवेदन शेड्यूल
- Protests in Ladakh: मोदी की सरकार के किए गए वादों को लेकर लद्दाख में आंदोलन
- Kangna -BJP कंगना राणौत की एंट्री से मंडी संसदीय क्षेत्र के भाजपा के टिकट के प्रबल दावेदारों का पता साफ
- Sunder Nagar-Attempt-to Murder: सुंदरनगर में हत्या के कनैड के दो आरोपियों को दस साल की सजा