मंडी संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस के उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि भाजपा की उम्मीदवार कंगना रनोत जहां मर्यादा भूल चुकी है। मोहतरमा ने इतिहास भूगोल बदल दिया है। अब वह अर्थ शास्त्र बदलने की तैयारी में है। उन्होंने कहा कि मगर उससे पहले ही मंडी संसदीय क्षेत्र की जनता ने उनको मुंबई भेजने की तैयारी कर ली है।
विक्रमादित्य सिंह ने नाचन के दौरे के दौरान सुंदरनगर के महादेव में युवा कांग्रेस के सम्मेलन में शिरकत की। इस अवसर पर युवा कांग्रेस ने उनका भव्य स्वागत किया।
जय राम और भाजपा के लिए सिर दर्द बन गई कंगना रनौत
Mandi-Lok-Sabha-Chunav: विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कंगना रनौत प्रदेश के बड़े बड़े भाजपा के नेताओं के लिए सिर दर्द बन गई है। जिसके मुम्बई जाने की प्राथनाएं करने लगे है।
ऐसी भाषा मंडी की किसी बेटी की नहीं हो सकती
उन्होंने कंगना के विकास को लेकर दिए बयान पर तिखा हमला करते हुए कहा कि इनको मंडी का विकास इसलिए नही दिख रहा है, क्योंकि उसे अनर्गल ब्यानबाजी के अलावा कुछ नही आता है। उन्होंने कौन सी डिक्शनरी से शब्दों का चयन किया है।
Mandi-Lok-Sabha-Chunav: उन्होंने विकास की चर्चा करते हुए कहा कि क्या उन्हें नेरचौक मेडिकल कॉलेज,मंडी की आई आई टी और कई विकास के मील पथर नही दिखाई दे रहे है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रति पक्ष जय राम ठाकुर भाजपा के उम्मीदवार के साथ चल रहे है। मगर उनके साथ किस तरह के व्यवहार उनकी उम्मीदवार कर रही है, वह जग जाहिर है। उन्होंने कहा कि आज किस मुहं से भाजपा अपने उम्मीदवार के लिए वोट मांग रही है। जिन्होंने आपदा के समय प्रदेश के लिए केंद्र सरकार से एक रुपये की राहत तक नहीं मांग पाए।
विक्रमादित्य ने लोगों से मतदान की अपील करते हुए कहा कि यह वादा करता हूं कि बल्ह और नाचन की उपजाऊ जमीनों से निकलती फसलों के लिए फूड प्रोसेसिंग प्लांट के अलावा कोल्ड स्टोर बनाये जायेगे। इसके अलावा मंडी को स्मार्ट सिटी बनाने के अलावा बेहतरीन लाइब्रेरी बनाने की बात भी कही।
मोदी बताये दस वर्षो में हिमाचल के साथ किया अपना कौन सा वादा पूरा किया
Mandi-Lok-Sabha-Chunav: विक्रमादित्य ने मंडी में मोदी की रैली की चर्चा करते हुए तंज कसा कि अब तो मंडी की सेपु बड़ी का कर्ज उतारने का मौका आ गया है। जब आपदा आई तो न अमित शाह दिखे और न मोदी को याद आई है। उन्हें बताना चाहिए कि उन्होंने पिछले दस वर्षो में हिमाचल के साथ किया अपना कौन सा वादा पूरा किया है। पड्डल मैदान में 2014 में उन्होंने प्रदेश के किसानों बागवानों से जो वादे किए थे। वह आज भी अधूरे हैं। मोदी को अगर सच में हिमाचल से प्यार होता तो वह आपदा के समय आते और लोगों की सहायता के लिए प्रदेश सरकार को राहत पैकेज देते लेकिन उन्होंने एक बार भी प्रदेश के लोगों की सुध नहीं ली।
युवा सम्मेलन में यह नेता भी रहे शामिल
Mandi-Lok-Sabha-Chunav: इस सम्मेलन में युकां का राष्ट्रीय अध्यक्ष बी बी श्रीनिवासन, प्रदेश अध्यक्ष निगम भंडारी सहित युंका के ब्लॉक अध्यक्ष सहित नाचन के नरेश चौहान, ब्रह्मदास चौहान, दामोदर दास, महिला कांग्रेस सभी फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें :-
- HRTC: सलापड में एचआरटीसी की लोंग रूट की बसों के आने पर लगी रोक के विरोध में प्रदर्शन
- BJP: लोकसभा चुनाव हार रही है और 4 जून को उसकी विदाई तय: खरगे
- Kangna ranaut-Congress-कंगना रनौत प्रधान मंत्री के नाम वोट मांगती है-जयवर्धन खुराना
- Lok-Sabha-Chunav-Kejariwal:मोदी अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं, योगी को भी हटाएंगे
- HP PAT Entrance Test-2024: हिमाचल में पैट और लीट के लिए जारी ऑनलाइन आवेदन शेड्यूल
- Protests in Ladakh: मोदी की सरकार के किए गए वादों को लेकर लद्दाख में आंदोलन
- Kangna -BJP कंगना राणौत की एंट्री से मंडी संसदीय क्षेत्र के भाजपा के टिकट के प्रबल दावेदारों का पता साफ
- Sunder Nagar-Attempt-to Murder: सुंदरनगर में हत्या के कनैड के दो आरोपियों को दस साल की सजा