Mandi-New-Voter- जिला 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं का पंजीकरण करने में प्रदेश भर में अव्वल
मंडी, 27 अप्रैल। मंडी जिला 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं का नाम मतदाता सूची दर्ज करने में प्रदेश भर में सबसे आगे रहा है। मंडी में संभावित जनसंख्या 37115 के मुकाबले अब तक 31840 युवाओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ दिए गए हैं। पंजीकरण का कार्य 4 मई तक जारी रहेगा। इससे यह उम्मीद है कि जिला में शत प्रतिशत युवा मतदाताओं का पंजीकरण हो जाएगा।
[smartslider3 slider=”22″]
31840 युवाओं के नाम मतदाता सूची में पंजीकृत
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने बताया कि जिला में 18 से 19 आयु वर्ग की संभावित जनसंख्या 37115 के मुकाबले 31840 युवाओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ दिए गए हैं। जिला मंडी पंजीकरण के मामलों में पूरे प्रदेश में सबसे आगे है। जिला की करसोग विधानसभा में संभावित जनसंख्या के मुकाबले लगभग शत प्रतिशत नाम मतदाता सूची में जोड दिए गए हैं वहीं धर्मपुर विधानसभा में 26.26 प्रतिशत युवाओं के मतदाता सूची में जोडे़ जाने हैं। अभी तक धर्मपुर में 3523 संभावित जनसंख्या के मुकाबले 2598 युवाओं के नाम ही जोड़ दिए गए हैं। सुंदरनगर में 3675 के मुकाबले 3128, नाचन में 3761 के मुकाबले 3328, सराज में 3627 के मुकाबले 3324, द्रंग में 3942 के मुकाबले 3738, धर्मपुर में 3523 के मुकाबले 2604, मंडी में 3527 के मुकाबले 2837, बल्ह में 2540 के मुकाबले 3148 और सरकाघाट में 3900 के मुकाबले 3144 युवाओं के नाम मतदाता सूची में जोड़े जा चुके हैं।
शत प्रतिशत पंजीकरण करने के लिए जिला प्रशासन प्रयासरत
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने बताया कि एक जनवरी से अब तक 11675 मतदाताओं ने मतदाता सूची में पंजीकरण के लिए आवेदन किया है जिसमें से 10327 मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में पंजीकरण किया जा चुका है। धर्मपुर विधानसभा में सबसे अधिक 1813 युवाओं ने जबकि बल्ह विधानसभा में सबसे कम 794 युवाओं ने पंजीकरण के लिए आवेदन किया है।
4 मई तक सूचि में जोडे जाएंगे एक अप्रैल, 2024 को 18 वर्ष पार कर चुके युवा
उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि 4 मई तक पूरे जिला में एक अप्रैल, 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी करनी वाले युवाओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ दिया जाए। इसके लिए घर-घर दस्तक दी जा रही है। स्वीप के माध्यम से भी मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिए निर्वाचन विभाग की वेबसाइट सीईओ हिमाचल डॉट एनआईसी डॉट इन पर उपलब्ध प्रपत्र-6 ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है या मोबाइल के प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड करके पंजीकरण के लिए आवेदन किया जा सकता है। आवेदन करते समय केवल अपना नवीनतम पासपोर्ट साईज फोटो, आयु व आवास स्थान के प्रमाण-पत्र की प्रति अपलोड करनी होगी।
जीवन रेखा नर्सिंग संस्थान की प्रशिक्षुओं ने रंगोली बनाकर दिया मतदान का संदेश
सुंदरनगर,। जीवन रेखा नर्सिंग संस्थान की प्रशिक्षुओं ने रंगोली बनाकर मतदान का संदेश दिया है। सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम सुंदरनगर गिरीश समरा ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 के अंतर्गत मतदान प्रतिशतता को बढ़ाने एवं मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने और आगामी 1 जून को अधिक से अधिक मतदान हेतु 27 सुंदरनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत गठित स्वीप टीम सुंदरनगर द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
मोबाइल फोन से एप डाउनलोड करके फॉर्म 6 भर कर सकते हैं आवेदन
स्वीप टीम सुंदरनगर ने जीवन रेखा नर्सिंग संस्थान सुंदरनगर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही युवा प्रशिक्षुओं को मतदान को लेकर विस्तृत जानकारियां प्रदान की। बताया कि 1 अप्रैल 2024 को 18 वर्ष पूरे कर चुके युवा 4 मई तक अपना वोट बना सकते हैं। इसके लिए वह अपने स्थानीय बूथ लेवल अधिकारी के माध्यम से तथा मोबाइल फोन से भारतीय निर्वाचन आयोग की वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड करके फॉर्म नंबर 6 भर के अपना आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के माध्यम से भी वोट बनाने के लिए आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए आवेदनकर्ता को पासपोर्ट साइज फोटो, आयु एवं आवास का प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा।
[smartslider3 slider=”23″]
युवाओं को मतदान करने की शपथ भी दिलाई गई
इस अवसर पर संस्थान की छात्रों द्वारा सुंदर रंगोली बनाकर मतदान का संदेश दिया गया और साथ ही युवाओं को मतदान करने की शपथ भी दिलाई गई। नर्सिंग प्रशिक्षुओं द्वारा रैली निकालकर भी जन मानस को मतदान करने के लिए जागरूक किया। सभी प्रशिक्षुओं ने पूरे जोश के साथ 1 जून को मतदान करने का भी प्रण लिया। इस अवसर पर स्वीप टीम से देवेंद्र कुमार ,रजनीश गौतम, दिनेश सिंह, प्रवीण शर्मा, दिनेश शर्मा ,नैना व भीमा उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें :-
· Agniveer Bharti 2024 HP: अग्निवीर भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा
- Kiratpur-Nerchowk four-lane highway-:सुंदरनगर में फोरलेन से कपाही लेदा सडक जोडने की मांग पर प्रदर्शन
- HPPSC-HPAS-2024: हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा 2024 की अधिसूचना
- HP PAT Entrance Test-2024: हिमाचल में पैट और लीट के लिए जारी ऑनलाइन आवेदन शेड्यूल
- Protests in Ladakh: मोदी की सरकार के किए गए वादों को लेकर लद्दाख में आंदोलन
- Kangna -BJP कंगना राणौत की एंट्री से मंडी संसदीय क्षेत्र के भाजपा के टिकट के प्रबल दावेदारों का पता साफ