Thursday, May 22, 2025
Google search engine
HomeBreakingMandi News: जोधा 7 ने जीता जडोल में दो दिवसीय कबड्डी टूर्नामेंट

Mandi News: जोधा 7 ने जीता जडोल में दो दिवसीय कबड्डी टूर्नामेंट

Mandi News: जोधा 7 ने जीता जडोल में दो दिवसीय कबड्डी टूर्नामेंट 

Mandi News: जोधा 7 ने जीता जडोल में दो दिवसीय कबड्डी टूर्नामेंट


Himachaltoday.in 
सुंदरनगर के जडोल में दो दिवसीय कबड्डी टूर्नामेंट का समापन की अध्यक्षता विकास खंड अधिकारी सुन्दरनगर विवेक चौहान ने की। इस अवसर पर उन्होंने विजेताओं को पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया। टूर्नामेंट में जोधा 7 ने पहला स्थान प्राप्त कर ट्रॉफी और प्रथम पुरस्कार हासिल किया है। जबकि जडोल रेड उपविजेता रहे है। विजेता और उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि द्वारा समृति चिन्ह व 11 हज़ार रुपए की इनामी राशि और उपविजेता जडोल को 7100 रुपए
की इनामी राशि समृति चिन्ह सहित प्रदान कर सम्मानित किया गया। 

टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए जडोल के सभी व्यपारियों ने भरपूर सहयोग रहा व वोहरू राम ने भी 5100 रुपए बतौर सहयोग राशि प्रदान किए। 

मुख्य अतिथि विवेक चौहान विकास खंड अधिकारी सुंदरनगर ने विजेताओं को पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने इस स्थल पर ग्राउंड के निकट एक पब्लिक टायलेट व सटेज बनाने का आश्वाशन दिया, तथा पंचायत सचिव सुभाष चंद को इसके लिए औपचारिकताएं पूरी करने के मौके पर निर्देश दिया। उन्होंने सन्देश दिया कि युवा पीढ़ी को नशे को छोड़कर ऐसे आयोजनों में बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए। 

Mandi News


युवा सपोर्टस क्लब जडोल व वार्ड सदस्य रवि ठाकुर को इस टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनाए दी।   इस टूर्नामेंट में मुख्य आकर्षण जोधा 7 के प्रो कबड्डी पलेयर रहा। इस मौके पर एचपीएमसी ने अपनी ओर से पूरा दिन लिच्ची और सेब के जूस उपलब्ध किया है। आयोजक युवाओं की ओर से सहयोग प्रदान करने के लिए स्थानीय व्यापारी वर्ग, एचपीएमसी और स्थानीय ठेकेदार वोहरू राम का आभार जताया है।
Read More: 
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments