Thursday, May 22, 2025
Google search engine
HomeBreakingMANDI NEWS: स्वयं सेवियों ने जाने नशे एवं मोवाईल के दुषप्रभाव

MANDI NEWS: स्वयं सेवियों ने जाने नशे एवं मोवाईल के दुषप्रभाव

MANDI NEWS: स्वयं सेवियों ने जाने नशे एवं मोवाईल के दुषप्रभाव

Himachaltoday.in 
सुंदरनगर महाराजा लक्षमण सेन मेमोरियल कालेज में आयोजित 7 दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में ब्रह्माकुमारीज शाखा सुंदर नगर से पधारे ब्रह्माकुमारी सोनिया वहन एवम् ब्रह्माकुमार हेम राज,कमलेश भाई ने नशे एवम् मोवाईल के दुषप्रभावों के वाले में जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर ब्रह्माकुमारीज बहन सोनिया ने कहा मोवाईल वर्तमान दौर में जहां आवश्यक है, वहीं इसके अत्याधिक ईस्तेमाल के दुष्प्रभाव भी बहुत है।  इसके ज्यादा और गलत ईस्तेमाल से युवा पीढ़ी जीवन लक्ष्य से भटक रही है।  समाज में गलत माहौल उत्पन्न हो रहा है।  ब्रह्माकुमार हेम राज ने नशे के दुषप्रभावों के नारे जानकारी देते कहा कि आज का युवा नशे को फैशन या स्टाईल समझता है और एक समय वाद ईसका आदि हो जाता है और अपने जीवन को बर्बाद कर देता है जिससे पुरा परिवार तनाव में चला जाता है! अतः एक सही संग तथा अध्यात्म के साथ का जुडाव हमें इन चीजों से बचा सकता है! ब्रह्माकुमार कमलेश ने इसका सरल हल राजयोग मेडीटेशन बताया जोकि ब्रह्माकुमारीज की सभी शाखाओं में निशुल्क सिखाया जाता है।
 कालेज में एनएसएस प्रभारी राजमल राणा ने ब्रह्माकुमारीज संस्थान से आये सभी मेहमान अतिथि वक्ताओं का स्मृति चिन्ह् भेंट कर स्वागत किया। 
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments