Mayank Yadav: 21 साल की उम्र में ही मयंक यादव ने IPL में इतिहास रचने वाले पहले खिलाड़ी

Mayank Yadav: 21 साल की उम्र में ही मयंक यादव ने IPL में इतिहास रचने वाले पहले खिलाड़ी

Manyak Yadav- IPL
मयंक यादव ने IPL में इतिहास रचने वाले पहले खिलाड़ी

आरसीबी के खिलाफ मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के मयंक यादव ने कमाल की गेंदबाजी और उन्होंने मैच में तीन विकेट अपने नाम किए। इसी के साथ उन्होंने आईपीएल में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

[smartslider3 slider=”20″]

Mayank Yadav: लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने आरसीबी को 28 रनों से हरा दिया। इस मैच में आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। लखनऊ की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी की टीम को 182 रनों का टारगेट दिया, जिसके जवाब में आरसीबी की टीम सिर्फ 153 रन ही बना पाई। इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए मयंक यादव ने कमाल की गेंदबाजी की और वह टीम के लिए हीरो साबित हुए। मैच के बाद उन्होंने फास्ट बॉलिंग करने के कई अहम कारण बताए हैं।

Mayank Yadav: मयंक यादव ने कहा: मेरा लक्ष्य देश के लिए खेलना

Mayank Yadav: मयंक यादव ने मैच के बाद कहा कि वास्तव में अच्छा लग रहा है, दो मैचों में दो प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार। मुझे इस बात की ज्यादा खुशी है कि हमने दोनों मैच जीते। मेरा लक्ष्य देश के लिए खेलना है। मुझे लगता है कि ये तो बस शुरुआत है। मैंने कैमरुन ग्रीन के विकेट का सबसे अधिक आनंद लिया। तेज गेंदबाजी करने के कई कारण हैं। आहार, नींद, ट्रेनिंग। मैं अपने आहार और रिकवरी पर बहुत फोकस कर रहा हूं।

[smartslider3 slider=”21″]

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने जीता मैच

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। पहले बैटिंग करते हुए लखनऊ के लिए क्विंटन डि कॉक ने 81 रन और निकोलस पूरन ने 40 रन बनाए। इन प्लेयर्स की वजह से ही लखनऊ की टीम 181 रन बना पाई। इसके बाद मयंक यादव ने कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी का नमूना पेश करते हुए अपने चार ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट चटकाए। शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया।

आईपीएल के इतिहास में पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए मयंक यादव

Mayank Yadav: मयंक यादव आईपीएल के इतिहास में पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने अपने शुरुआती दो मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीते हैं। उनसे पहले ऐसा कोई भी नहीं कर पाया था। उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल में डेब्यू किया था और प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता अपने नाम किया। इसके बाद आरसीबी के खिलाफ भी उन्होंने ये अवॉर्ड जीत लिया है।

 

चौथे नंबर पर पहुंची आरसीबी की टीम

आरसीबी के खिलाफ मैच जीतते ही लखनऊ सुपर जायंट्स की प्वाइंट्स टेबल में चैथे नंबर पर पहुंच गई है। टीम ने अभी तक आईपीएल 2024 के तीन मैचों में से दो जीते हैं और सिर्फ एक में ही टीम को हार मिली है। टीम के चार अंक हैं। टीम ने टॉप-4 में एंट्री कर ली है।

Leave a Comment Cancel reply