Thursday, May 22, 2025
Google search engine
HomeBreaking- AgitationNational Highway 305 Samiti Sadak Halla Bol: एनएच 305 संघर्ष समिति करेगी...

National Highway 305 Samiti Sadak Halla Bol: एनएच 305 संघर्ष समिति करेगी सड़कों पर हल्ला बोल आंदोलन

एनएच 305 संघर्ष समिति करेगी सड़कों पर हल्ला बोल आंदोलन   

National Highway 305 Samiti Sadak Halla Bol


Highlight: 

  • एनएच 305 संघर्ष समिति करेगी सड़कों पर हल्ला बोल आंदोलन   
  • लारजी टनल से, बाली चौकी बंजार जीभी, घयागी, जलोड़ी की सड़कों को सुधारने की मांग  
  • एनएच 305 के अधिकारी और कर्मचारियों की होगी जिम्मेवारी 
  • दि जीभी वैली पर्यटन विकास संघ ने दी चेतावनी 
  • सड़क दुर्घटनाओं में सैंकड़ों लोगों की गई है जान 
  • कार्यालय का भी किया जाएगा घेराव 

Himachaltoday.in        

बंजार विधान सभा क्षेत्र में सड़कों की दयनीय स्थिति, स्वास्थ्य सेवा, और लचर व्यवस्था को लेकर विरोघ प्रदर्शन कर रहा है। एनएच 305 संघर्ष समिति के बैनर तले समाजिक संगठन प्रदेश सरकार और नैशनल हाइवे -305 विभाग के अधिकारियों के खिलाफ हल्ला बोल अभियान के तहत पहली अप्रैल से सड़कों पर उतरेगी। 

 

National Highway 305 Samiti Sadak Halla Bol:

लारजी टनल से, बाली चौकी बंजार जीभी, घयागी, जलोड़ी की सड़कों को सुधारने की मांग  

आंदोलन को समाज के विभिन्न संगठनों, समाज सेवी संस्थाओं, टैक्सी ऑपरेटर यूनियनो, पंचायतों, एवम् होटल एसोसिएशनों ने समर्थन प्राप्त है। एनएच 305 विभाग को चेतावनी दी है कि यदि लारजी टनल से, बाली चौकी बंजार जीभी, घयागी, जलोड़ी पास तक की दयनीय सड़कों को सुधारने की कार्यवाही नहीं की तो वह सड़कों पर उतर कर जनआंदोलन को उग्र रूप देंगे।

एनएच 305 के अधिकारी और कर्मचारियों की होगी जिम्मेवारी 

नैशनल हाईवे 305 विभाग की अब खैर नहीं हैं। सराज के बुद्धिजीवी लोगों ने विभाग को कड़ी चेतावनी दी है, कि यदि एनएच विभाग 305 की सड़कों को ठीक करने पर शीघ्र कार्यवाही नहीं करता है। तो लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ेगा। जिसकी पूरी जिम्मेवारी एनएच 305 के लापरवाह अधिकारी और कर्मचारियों की होगी।

सडक हादसों को लेकर वाहन चालक के सिर फोडा जाता दोष

चिंता जनक पहलू है कि सडक की खस्ता हालत के कारण वाहनों से होने वाले सडक हादसों को लेकर दोष वाहन चालक के सिर फोडा जाता है। भले ही वह स्वयं भी गंभीर रूप से घायल हुआ हो। रोड सेफटी कल्ब बनाने की वर्षों से औपचारिकता पूरी की जाती रही है। यहां ऐसे सडकों मामले उठाए तक नहीं जाते। 

दि जीभी वैली पर्यटन विकास संघ ने दी चेतावनी 

दि जीभी वैली पर्यटन विकास संघ के अध्यक्ष पूर्व कैप्टन किशन सिंह ने प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि नैशनल हाइवे-305 संघर्ष समिति के घोषित आंदोलन को तेज करेगा। उन्होंने कहा कि बंजार घाटी, इनर सराज घाटी की आम जनता सभी पंचायतों, एवं अन्य समाजसेवी संगठन भी शामिल होंगे। 

सड़क दुर्घटनाओं में सैंकड़ों लोगों की गई है जान 

आरोप है कि बंजार विधान सभा क्षेत्र में सड़कों की दयनीय स्थिति, स्वास्थ्य सेवा, आदि अन्य लचर व्यवस्था को लेकर सराज घाटी के हर व्यक्ति, वजुर्ग, छात्र, और पर्यटकों ने लोक निर्माण विभाग, नैशनल हाइवे की दुर्दशा पर कड़ी नाराजगी जताई और कड़ा आक्रोश व्यक्त किया है। उनका कहना है। कि पिछले एक दशक से इस सड़क पर विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में सैंकड़ों लोगों को कीमती जान से हाथ धोना पड़ा। उन्होंने कहा कि घटनाओं पर संज्ञान लेना तो दूर लोगों की मांग को भी सुना गया है। विभाग को इससे कोई भी फर्क नहीं पडा हैं। चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि अब गहरी निंद्रा में सोए हुए नैशनल हाइवे 305 के अधिकारियों और कर्मचारियों को नींद से जगाने का समय आ गया है।

कार्यालय का भी किया जाएगा घेराव 

उन्होंने कहा कि अब लोगों के पास लोकतांत्रिक प्रकिया के अनुसार एक ही रास्ता बचा है। अब सराज घाटी के लोगों ने अब फैसला लिया है कि आंदोलन के जरिए ही इस नैशनल हाईवे के निकम्मे विभाग के अधिकारीयों और कर्मचारियों के खिलाफ सड़कों पर उतर कर इनके कार्यालय का घेराव भी किया जाएगा। 

…बाली चौकी से डोला सिंह महंत की रिपोर्ट। 

Read More: 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments