‘National Means-cum-Merit Scholarship: नेशनल मीन्स -कम- मेरिट स्कॉलरशिप पास करने पर नंदनी देवी का सम्मान
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मझियाठ की नौवीं कक्षा की छात्रा नंदनी देवी को नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप के टेस्ट में पास होने पर सम्मानित किया गया।
एस-सीई-आर-टी- सोलन द्वारा आयोजित की गई। पिता सुख राम और माता हिम्मा देवी के घर जन्मी नंदनी ने इस परीक्षा में जिला मंडी में 37 वां स्थान हासिल करके पाठशाला और अपने परिवार का नाम रोशन किया है। पाठशाला परिवार की तरफ से बधाई देते हुए कार्यकारी प्रधानाचार्य दुनी चंद ठाकुर और सभी शिक्षकों ने बधाई देते हुए कहा कि यह पाठशाला के लिए गर्व का विषय है और उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले वर्ष और अधिक बच्चे इस परीक्षा को पास करेंगे और छात्रवृत्ति प्राप्त करेंगे। इस छात्रवृत्ति के माध्यम से प्रतिमाह ₹1000 रुपए कक्षा 12 की पढ़ाई तक मिलते हैं ।
नंदनी को जमा दो की पढ़ाई करने तक मिलेंगे 48000 रुपए
पाठशाला के मीडिया प्रभारी शशि शर्मा ने बताया कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय /शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा सन् 2008 में नेशनल मीन्स -कम- मेरिट स्कॉलरशिप की केंद्र स्तर पर शुरूआत की थी। ये छात्रवृत्ति आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्रों को वित्तीय मदद प्रदान करने के लिए बनाई गई। सालाना 12,000 रुपए की राशि प्रदान कर इस छात्रवृत्ति का उद्देश्य ग़रीब बच्चों को माध्यमिक शिक्षा यानि कक्षा 9 से कक्षा 12 तक की पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित करना है।
यह भी पढ़ें :-
- Heat-Wave-Alert: लू से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट पर – अपूर्व देवगन
- HRTC: सलापड में एचआरटीसी की लोंग रूट की बसों के आने पर लगी रोक के विरोध में प्रदर्शन
- BJP: लोकसभा चुनाव हार रही है और 4 जून को उसकी विदाई तय: खरगे
- Kangna ranaut-Congress-कंगना रनौत प्रधान मंत्री के नाम वोट मांगती है-जयवर्धन खुराना
- Lok-Sabha-Chunav-Kejariwal:मोदी अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं, योगी को भी हटाएंगे
- Foreign Female Tourists : Churdhar के जंगल से दो महिलाये सुरक्षित रेस्क्यू
- Mandi-LokSabha-Kangna-जब चुनावों को लेकर कंगना रनौत को परोसनी पड गई चाय