नैशनल ऑर्थोडॉन्टिक कार्यशाला पर सुंदरनगर में जुटे देशभर के दिग्गज
-नैशनल ऑर्थोडॉन्टिक कार्यशाला पर सुंदरनगर में जुटे देशभर के दिग्गज
-हिमाचल डेंटल कॉलेज में नैशनल ऑर्थोडॉन्टिक कार्यशाला
-टी लूप फेब्रिकेशन, के एस आई आर आर्च, लिंगुअल ऑर्थोडोंटिक्स जैसे विषयों पर वर्कशाप
HimachalToday.in
हिमाचल डेंटल कॉलेज सुंदरनगर में आयोजित तीन दिवसीय National Orthodontic Workshop राष्ट्रीय एकीकृत ऑर्थोडॉन्टिक कौशल कार्यशाला संपन्न हो गई है। कार्याशाला में देश के 150 प्रतिभागी प्रतिनिधि शामिल हुए। जबकि देश के विभिन्न कोनों से आए वक्ताओं ने प्रशिक्षण दिया तथा हैंड्स ऑन के माध्यम से प्रतिभागी प्रतिनिधिओं को ऑर्थोडोंटिक्स की तकनीकों की जानकारी प्रदान की।
Orthodontic Workshop में इन ऑफिस अलआईनर, 3 डी प्रिंटिंग, क्लीनिकल फोटोग्राफी व पॉजिटिव साइकोलॉजी, सेगमेंटेड बायोमैकेनिक, टी लूप फेब्रिकेशन, के एस आई आर आर्च, लिंगुअल ऑर्थोडोंटिक्स जैसे विषयों पर अतिथि वक्ता डॉ तूलिका त्रिपाठी, डॉ प्रियांक राय, डॉ. प्रदीप राघव व डॉ टी पी चतुर्वेदी, डॉ सर्वराज कोहली, डॉ दिव्यरूप राय, डॉ केनेथ टैन, डॉ दिव्यरूप, डॉ अरविंद, डॉ ध्रुव, डॉ वैभव डॉ अमित ने बारिकियां सिखाई। कार्यशाला के डॉ पुनीत बत्रा, प्रेजिडेंट इंडियन ऑर्थोडॉन्टिक सोसाइटी मुख्य अतिथि रहे तथा डॉ संजय लाभ, होनोरारी सेक्रेटरी, इंडियन ऑर्थोडॉन्टिक सोसाइटी उपस्थित रहे।
National Orthodontic Workshop के सफल आयोजन के उपरांत मेजवान हिमाचल डेंटल कॉलेज के निदेशक व ऑर्थोडोंटिक्स डिपार्टमेंट के हेड डॉ अनिल सिंगला ने सभी प्रतिभागी प्रतिनिधिओं को कार्यशाला में शामिल होने के लिए आभार देते हुए कार्यक्रम के ओर्गनइजीनज कमेटी में शामिल डॉ हररुपिंदर जज, डॉ विवेक महाजन, डॉ इंदु धीमान, डॉ शिखा ठाकुर व डॉ तरन्नुम सोनी के अथक मेहनत की सराहना की है।
Read More: