NHAI-FOURLANE-KIRATPUR-MANALI: फोरलेन निर्माण में करोड़ों का घपला

NHAI-FOURLANE-KIRATPUR-MANALI: फोरलेन निर्माण में करोड़ों का घपला

NHAI-FORLANE-KIRATPUR-MANALI:कनैड में हादसों को न्योता दे रहा सविर्स रोड और फोरलेन के बीच लगे बिजली के खंम्भे
FORLANE-:कनैड में हादसों को न्योता दे रहा सविर्स रोड और फोरलेन के बीच लगे बिजली के खंम्भे

हिमाचल टूडे न्यूज। सुंदरनगर।

भूमि अधिग्रहण प्रभावित मंच के प्रदेशाध्यक्ष बीआर कौंडल ने सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा कि किरतपुर-मनाली फोरलेन निर्माण कार्य में करोड़ों का नहीं बल्कि अरबों का घोटाला हुआ है। केंद्र सरकार को इस घोटाले की जांच स्वतंत्र एजेंसी से करवानी चाहिए। यह आरोप भूमि अधिग्रहण प्रभावित मंच के के प्रदेशाध्यक्ष बीआर कौंडल ने लगाया। वहीं उनके साथ जन समाधान केंद्र के सदस्यों राज कमल और भूपेंद्र गुलेरिया ने भी केंद्रीय सरकार से निर्माण कार्य की जांच सीबीआई से करवाने की मांग उठाई है।

पूर्ण रूप से धंस चुका पुंघ से नौलखा सुंदरनगर बाईपास

बीआर कौंडल ने बताया कि सड़क बनाते समय न तो निर्धारित मापदंडों का ख्याल रखा गया है और न ही निर्माण सामग्री ठीक मात्रा में लगाई गई है। कहा सुंदरनगर बाईपास का उद्घाटन होने से पहले ही बरसात में सड़क का तारकोल और बजरी उखड़ गई है। सुरक्षा दीवारें बैठ गईं और पुल धंस गए हैं। पुंघ से नौलखा सुंदरनगर बाईपास पूर्ण रूप से धंस चुका है। कहा कि हाल ही में बिलासपुर जिले में गोबिंद सागर के ऊपर बना पुल बीच से फट चुका है। इसकी मरम्मत चल रही है।

 

कनैड में हादसों को न्योता दे रहा सविर्स रोड और फोरलेन के बीच लगे बिजली के खंम्भे

नेशनल हाईवे प्राधिकरण के अधीन किरतपुर से मनाली फोरलेन के कारण नौलखा और कनैड में लोगों की सिरदर्द बना गया है। देर रात को निगम की बस कनैड में बिजली के खंम्भे को तोड गई है। जिससे बिजली की सप्लाई बंद होने गई। हालांकि घटना में जान का कोई नुकसान नहीं हुआ है। खंम्भे के टूटने से कनैड और आस पास काफी देर तक बिजली बहाल नहीं हो पाई।
स्थानीय वासी ग्रामीणों ने बताया कि कनैड और नौलखा के दायरे में फोरलेन की चौडाई अन्य भागों से कम रखी गई है। इस दायरे में सर्विस रोड भी बनाए गए है। जिन पर अकसर वाहन खडे रहते है। फोरलेन और सर्विस रोक के बीच बिजली के खम्भे लगाए गए है, जो सडक के तंग होने के कारण हादसों का कारण बने हुए है।

देर रात फिर खम्भे से टकरा गई निगम की बस

कनैड वासी कांग्रेस कार्यकर्ता शशिकांत ने आरोप लगाया कि एक तो सडक तंग और दूसरे बीच में लगाए गए बिजली के खम्भे हादसों को न्योता दे रहे है। देर रात निगम की बसखम्भे से टकरा गई, बस मौके से चली गई। लेकिन बस से खम्भा टूटा और बिजली गुल हो गई। हाल ही में दो बच्चों सहित तीन लोग ऐसे ही हादसे में घायल हुए है। जबकि कुछ दिन पहले तंग सडक के कारण दो पहिया चालक एक युवक की हादसे में जान चली गई है।

सडक के तंग होने के कारण हो रहे हादसों पर सीएम को भेजा मांगपत्र

उन्होंने कहा कि इस संबंध में विभाग और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को मांगपत्र भेज कर हस्तक्षेप कर उचित कार्रवाई के आदेश करने की गुहार लगाई गई है। इधर, इस संबंध में विद्युत विभाग के सहायक अभियंता ई जी.एस. चौहान का कहना है कि खम्भे क्षतिग्रस्त होने से समस्या अक्सर मिलती रहती है। विभाग द्वारा विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई है।

Read-More:-

Leave a Comment Cancel reply