NRLM: सुंदरनगर में एफ.पी.ओ. से जुड़ी चार सौ महिलाएं

NRLM: सुंदरनगर में एफ.पी.ओ. से जुड़ी चार सौ महिलाएं

NRLM: सुंदरनगर में एफ.पी.ओ. से जुड़ी चार सौ महिलाएं
सुंदरनगर शिविर में महिलाएं

सुंदरनगर विकास खंड अधिकारी विवेक चौहान ने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के विशेष प्रशिक्षण शिविर में स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों विभिन्न पहलुओं की बारीकियां बताई गई। इस अवसर पर एफ.पी.ओ. का गठन किया गया। जिसके शहर तहत उपमंडल के तमाम स्वयं सहायता समूह अपने कृषि उत्पादन को बेहतर मार्केट में उचित मूल्य पर बेचे और इससे संबंधित विभिन्न कार्य अंजाम देंगे।

 

सुंदरनगर शिविर में अधिकारी

मुख्यालय के विशेषज्ञों ने सिखाई बारीकियां

विभाग के शिमला से आए इस अवसर पर स्टेट प्रोग्रामर राहुल कुमार, डोमेन एक्सपर्ट तरुण गुप्ता और समन्वयक शैलेश वर्मा और एलएसईओ चम्पा देवी विभाग के विशेषज्ञों बीएलएम अंजू ठाकुर सहित एसी किशोरीलाल ने महिला सदस्यों को इसके सफलता के तौर तरीके बताए।

गरीब ग्रामीण लोगों का होगा सतत आजीविका संवर्द्धन

ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया आजीविका के नाम से जाना जाने वाला राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) का उद्देश्य गरीब ग्रामीण लोगों को सतत आजीविका संवर्द्धन और बेहतर वित्तीय सेवाओं के माध्यम से सक्षम प्लेटफार्म प्रदान करना है ताकि उनकी घरेलू आय को बढ़ाया जा सके।

बता दें FPO के जरिए महिला किसानों की बढ़ी कमाई,

धनबाद की उत्पादक कंपनी ने कमाए साढ़े चार करोड़ रुपए झारखंड में एफपीओ की मदद के महिला किसानों के जीवन में काफी बदलाव आ रहा है. धनबाद के पूर्वी टुंडी स्थित गिरिधन महिला फार्मर्स कंपनी ने पिछले तीना सालों में साढ़े चार करोड़ का कारोबार किया है. इससे जुड़ी महिला किसानों की भी कमाई बढ़ी है, साथ ही इस इलाके से पलायन में कमी आयी है।

एफपीओ से जुड़ी सुंदरनगर में साढ़े चार सौ महिलाएं

उन्होंने कहा कि सुंदरनगर में साढ़े चार सौ महिलाएं इस कार्यक्रम से जुड़ी हुई है। विभाग द्वारा समूह की महिलाओं के लिए एक आफिस स्थापित किया जा रहा है। जो स्वयं सहायता समूहों के लिए ही कार्य करेगा।

यह भी पढ़ें:-

Leave a Comment Cancel reply