– कसोल की महिलाओं को करवाया छः माह के कढाई एवं वस्त्र उत्पाद कोर्स
[smartslider3 slider=”22″]
मंडी और बिलासपुर की सीमा बरमाणा स्थित एनटीपीसी कोलडैम पन विद्युत परियोजना से प्रभावित ग्रामीणों के स्व रोजगार के लिए महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। जिसके तहत महिलओं को छः माह के कढाई एवं वस्त्र उत्पाद कोर्स करवाया गया है। यह कोर्स एनटीपीसी के सौजन्य से आयोजित किया गया है।
छः माह के कढाई एवं वस्त्र उत्पाद कोर्स संपन
कोलडैम नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत परियोजना प्रभावित क्षेत्र महिला व युवा वर्ग के सशक्तिकरण हेतु रोजगार मुखी प्रशिक्षण प्र्रदान करने में प्रयासरत है। इसी क्रम में एनटीपीसी कोलडैम द्वारा परियोजना प्रभावित क्षेत्र की महिलाओं को सीएसआर कार्यों के अंतर्गत एनएसआईसी मंडी के सहयोग से कसोल गांव में आयोजित किया गया।
छः माह के कढाई एवं वस्त्र उत्पाद कोर्स का सफलतापूर्वक समापन हुआ।
25 महिलाओं ने सलाई कढाई का किया प्रशिक्षण कोर्स
जानकारी देते हुए परियोजना के प्रबंधक डा. अविनाष पाठक ने कहा कि इस कोर्स में परियोजना प्रभावित क्षेत्र की 25 महिलाओं ने भाग लेकर विभिन्न प्रकार के कढाई एवं वस्त्र उत्पादों को बनाना सीखा। सभी महिलाएं उपरोक्त कोर्स में लिये गये प्रशिक्षण से बेहद उत्साहित हैं और कुछ महिलाएं कोर्स के साथ साथ भी घर पर विभिन्न प्रकार के उत्पाद तैयार करके अपनी आजीविका चला रही है।
[smartslider3 slider=”23″]
प्रतिभागियों को भेंट किए सिलाई मशीने और प्रमाण पत्र
आयोजित समापन समारोह में मुख्यातिथि उमेश कुमार, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) एनटीपीसी कोलडैम ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये। साथ ही महिलाओं के लिए स्वरोजगार सहायता के लिए सभी प्रतिभागियों को सिलाई मशीने भी भेंट की गई।
इस अवसर पर एनटीपीसी कोलडैम की ओर से डा. अंजुला अग्रवाल, वरिष्ठ प्रबंधक, पूरन सिंह, सहायक प्रबंधक व एनएसआईसी की ओर से प्रबंधक लोकेश कुमार भाटिया उपस्थित रहे।