Palmpur-girl-PGI-Refar: पालमपुर बस अडडे पर दराटी से हमले में घायल छात्रा पीजीआई चंडीगढ़ रेफर
पालमपुर बस अडडे पर दराट से हमले में गंभीर रूप से घायल छात्रा को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है। आरोपी से पुलिस तफतीश कर रही है। मामला एक तरफा प्रेम का बताया जा रहा है, युवक के उससे शादी करने की बाद बात करनी बंद कर दी थी। कांगडा की पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्रि ने कहा कि आरोपी की छात्रा से एक शादी समारोह में भेंट हुई थी और इसके बाद इनकी बात कई बार हुई है।
[smartslider3 slider=”22″]
दराट से हमला में छात्रा की चार उंगलियां कटी और सिर पर गंभीर चोटें आई
पुलिस के अनुसार कांगड़ा जिला के पालमपुर में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। पालमपुर बस स्टैंड के पास एक युवक ने छात्रा पर दिन दिहाडे दराट से जानलेवा हमला किया है। युवक ने छात्रा के सिर पर कई बार किए। छात्रा की चार उंगलियां कटी हैं और उसके सिर पर गंभीर चोटें आई हैं ।
आरोपी की पहचान सुमित कुमार पुत्र रमेश कुमार निवासी मस्सल नगरोटा बगवां बताया जा रहा है। जबकि छात्रा सुलह (सालन) की रहने वाली बताई जा रही है। पालमपुर के निजी कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है।
छात्रा ने युवक से बात करनी बंद कर दी थी
हालांकि युवक ने इस वारदात को क्यों अंजाम दिया इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। लेकिन बताया जा रहा है की छात्रा और युवक के आपस में करीब छह साल से बातचीत होती रही है। युवक शादी करने का दबाव डाल रहा था। जबकि छात्रा ने युवक से बात करनी बंद कर दी थी।
[smartslider3 slider=”25″]
पुलिस ने गंभीर रूप से घायल छात्रा को नागरिक चिकित्सालय पालमपुर लाया गया था। जहां से उसे डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा रेफर कर दिया गया था। छात्रा की गंभीर हालत के चलते अब उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है।
कांगड़ा एसपी शालिनी अग्निहोत्री के अनुसार घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे और युवाओं को गिरफ्तार कर लिया जानकारी के अनुसार छात्रा पालमपुर से बस स्टैंड की ओर जा रही थी।
[smartslider3 slider=”23″]
कमर्शियल कंपलेक्स की सीढ़ियां उतर रही
जब इस दौरान जब बस स्टैंड के कमर्शियल कंपलेक्स की सीढ़ियां उतर रही थी। तभी अचानक युवक ने उसे पर हमला कर डाला। आसपास के लोगों ने जैसे यह मंजर देखा तो पहले चकित हो गए। फिर एक युवक ने आगे बढ़कर आरोपी को दबोच लिया। वही उसके उपरांत लोगों ने उसकी धुनाई की और पुलिस के पहुंचते ही आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी का हिरासत में लेकर मामला विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज कारगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें :-
- Kapahi-Arthi-School: अरठी पंचायत की अनदेखी से प्राथमिक
स्कुल और ग्रामीणों में विवाद - Crayash-Health Camp: क्रयाश ने बांटी स्वास्थ्य और पर्यावरण
संरक्षण की जानकारी - Kangna Mandi Election:कंगना से सेल्फी लेने उमडी भीड में
गिर पडे पूर्व मुख्यमंत्री-वीडियो वायरल - Agniveer Bharti 2024 HP: अग्निवीर भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा
- Kiratpur-Nerchowk four-lane highway-:सुंदरनगर में फोरलेन से कपाही लेदा सडक जोडने की मांग पर प्रदर्शन
- HPPSC-HPAS-2024: हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा 2024 की अधिसूचना
- HP PAT Entrance Test-2024: हिमाचल में पैट और लीट के लिए जारी ऑनलाइन आवेदन शेड्यूल
- Protests in Ladakh: मोदी की सरकार के किए गए वादों को लेकर लद्दाख में आंदोलन
- Kangna -BJP कंगना राणौत की एंट्री से मंडी संसदीय क्षेत्र के भाजपा के टिकट के प्रबल दावेदारों का पता साफ