Punjab Tourist Manikaran: गाडी हटाने को कहने पर पर्यटक ने निकाली पिस्तौल, मामला दर्ज
जिला कुल्लू में गाड़ी को पास देने को लेकर हुई बहस बाजी में पंजाब के एक पर्यटक ने पिस्तौल निकाल ली। बस चालक को भी धमकाया है। घटना की वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। इस दौरान हुए तु तु मैं मैं के चक्कर में जाम भी लग गया। पुलिस मामला दर्ज कर जांच पडताल कर रही है।
मणिकर्ण में पंजाब के एक पर्यटक की निजी बस चालक से हुई बहस
बता दें कि हिमाचल के मणिकर्ण में पंजाब के एक पर्यटक ने निजी बस चालक से बहस के बीच पिस्तौल निकाल ली। पिस्तौल निकालने के बाद खूब हंगामा हुआ।
जानकारी के मुताबिक पुलिस चौकी मणिकर्ण के अंतर्गत गलु पल के पास मंगलवार दोपहर को तकरीबन साढे 12 बजे एक निजी बस, जो कुल्लू से मणिकर्ण की ओर आ रही थी। जबकि उस समय एक इनोवा गाड़ी कुल्लू की तरफ आई। वाहन जाम में फंस गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस चालक ने इनोवा गाड़ी को थोड़ा पीछे हटने के लिए कहा है।
जिस पर इनोवा के चालक जितेन्द्र सिंह पुत्र कुशपाल सिंह गांव बोखाल बुध लमसा, पंजाब ने भडक गया और बस चालक से गाली-गलौज करने लग गया। बस के परिचालक ने भी गाड़ी को पीछे करने के लिए कहा है। इस पर कार चालक गुस्सा हो गया और पिस्तौल लेकर बस के चालक की खिड़की के पास आ गया। पयर्टक ने पिस्तौल दिखाकर मारने की धमकियां दी।
इनोवा गाड़ी के चालक पर्यटक के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस ने इस मामले में इनोवा गाड़ी के चालक जितेन्द्र के खिलाफ पुलिस थाना सदर कुल्लू में धारा 25 भारतीय शस्त्र अधिनियम तथा धारा 504, 506 के तहत मामल दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन ने कहा कि पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।
और पढ़ें :-