Thursday, May 22, 2025
Google search engine
HomeBreakingPythen Snack: बरोटी पंचायत में घर डेरा डाले पकड़ा नाग प्रजाति का...

Pythen Snack: बरोटी पंचायत में घर डेरा डाले पकड़ा नाग प्रजाति का अजगर

Pythen Snack: बरोटी पंचायत में घर डेरा डाले पकड़ा नाग प्रजाति का अजगर

हिमाचल टुडे 
सुंदरनगर। 
सोमवार 9 सितंबर को वन मंडल सुकेत के बरोटी बीट के तहत ग्राम पंचायत बरोटी के एक घर से पाइथन प्रजाति के एक विशाल अजगर को रेस्क्यू किया है। अजगर के पकड़े जाने पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। 
सुंदरनगर में सुकेत वन मंडल अधिकारी राकेश कटोच ने कहा कि सोमवार प्रातः बटोरी पंचायत के ग्रामीणों की एक घर में बड़े सांप की जानकारी प्राप्त हुई। वन विभाग में एक टीम ने घटना स्थल पर पहुंच कर सांप को रेस्क्यू करने में सफलता प्राप्त की है। यह सांप नाग प्रजाति के पाइथन अजगर है और साइज में काफी बड़ा है। 

अजगर के डर से लोगों ने छोड़ दिया था घास तक काटना 


स्थानीय पंचायत चौकीदार सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि इस सांप के पकड़े जाने से ग्रामीण भय मुक्त हो कर राहत की सांस ली है। उन्होंने कहा कि कई महीनों से इस सांप जिसे स्थानीय भाषा में सराल तथा विभाग के अनुसार नाग पाइथन अजगर के रूप में जाना जाता है। इस सांप को कई देख चुके थे, जिसका पता चलने के बाद गांव में घास तक काटना बंद कर दिया था। उन्होंने कहा कि निकट ही एक घर खाली था, जिसमे लकड़ी रखी हुई थी। आज सुबह जब घर के मालिक लकड़ी उठाने आए, तो यह सांप देखा। जिस पर वन विभाग को सूचित करके इसे पकड़ कर रेस्क्यू किया गया।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments