Shaheed ka Samman: शहीद हवलदार भरत राम के नाम पर रखा जाए स्कूल का नाम

Shaheed ka Samman: शहीद हवलदार भरत राम के नाम पर रखा जाए स्कूल का नाम

Shaheed ka Samman: शहीद हवलदार भरत राम के नाम पर रखा जाए स्कूल का नाम
शहीद भरत के बलिदान दिवस मनाते लोग

पलाहोटा में शहीद भरत के बलिदान दिवस मनाते लोगों ने की मांग

सुंदरनगर के ग्राम पंचायत पलाहोटा में शहीद हवलदार भरत राम के बलिदान दिवस भुवनेश्वर प्रधान ग्राम पंचायत पलाहोटा की अध्यक्षता में मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल का नाम शहीद हवलदार भरत राम के नाम पर रखा जाने की मांग  की गई।

[smartslider3 slider=”23″]

नम आंखों से देश पर कुर्बान पुत्र को दी श्रद्धांजली

इस अवसर पर सी.आर.पी. एफ. की और से सब इन्सपेक्टर नेत्र सिंह ने शहीद की प्रतिमा पर फूल भेंट कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर शहीद की पत्नी गीता देवी को शाल भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान शाहिद के बलिदान को याद किया गया। वहीं इस दौरान यहां के लोगों व स्थानिय पाठशाला के प्रधानाचार्य धनी राम व समस्त स्टाफ तथा पंचायत के प्रधान, उपप्रधान सहित शहीद के माता-पिता ने भी नम आंखों से देश पर कुर्बान पुत्र को श्रद्धांजली दी।

इस अवसर पर प्रधान सहित स्थानीय लोगों व शहीद भरत राम के माता-पिता हरदेव सिंह व स्थानीय लोगों ने स्थानीय पाठशाला के नाम बदल कर शहीद भरत राम के नाम पर रखा जाने की मांग की।

[smartslider3 slider=”22″]

सीआरपीएफ के बारे में

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) भारत का सबसे बड़ा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल है। सीआरपीएफ भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करता है। सीआरपीएफ की प्राथमिक भूमिका राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों को कानून-व्यवस्था बनाए रखना है। साथ ही सीआरपीएफ देश के आंतरिक खतरों से निपटने के लिए भी कार्य करती है।

शहीद भरत के बलिदान दिवस मनाते लोग

भरत राम अवकाश पूरा करके ड्यूटी पर गए। जहाँ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की टुकड़ी पर हमला हुआ। जिसमे भरत की टुकड़ी ने उग्रवादी गिरोह को जबावी हमले में मार गिराया। लेकिन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल पर दोबारा हमला होने पर लोहा लेते हुए भरत ने उग्रवादी गिरोह को अपने प्राण न्योछाबर कर मार गिराया था। शहीद का राजकीय सम्मान के साथ गाँव के पैतृक शमशान घाट में सस्कार किया गया। आज पहली बार ग्राम पंचायत द्वारा  बलिदान दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया। जिसमे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के आये सब इंस्पेक्टर परिवार और स्थानिया  लोगो ने  भाग लिया। इस दौरान शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की और स्कूल का नाम शहीद हवलदार भरत राम के नाम पर रखा जाने की मांग  की गई।

यह भी पढ़े:-

 

Leave a Comment Cancel reply