SSSB HC: एसएसबी में हैड कांस्टेबल सिलेक्ट हुआ डिप्लोमा इंजीनियर किशोरी लाल
सुंदरनगर।
सुंदरनगर के चमुखा पंचायत के हराबाग निवासी किशोरी लाल पुत्र रूप लाल एसएसबी में सिलेक्ट हो गया है। सेना में अग्निवीर बनने की बजाय किशोरी लाल एसएसबी में मोटर मेकेनिक हैड कांसटेबल बने है।
डिप्लोमा करके सेना में सेवाए देने का बनाया था मन
आटो मोबाइल में डिप्लोमा करने के उपरांत किशोरी लाल ने सेना में सेवाए देने का मन बनाया और कई साक्षात्कार भी दिए। किशोरी लाल को आईटीबीपी में भर्ती के दौरान छोटे छोटे बहाने से बाहर किया। जिस पर किशोरी लाल ने भर्ती को काफी गंभीरता से लिया और अपनी मेहनत और निरंतर प्रयास जारी रखे। इस दौरान किशोरी लाल ने आईटीबीपी के लिए कई जगह इंटरव्यू भी दिए है।
शिक्षा के प्रति सोच के कारण हासिल हुआ यह मुकाम
किशोरी लाल ने कहा कि इनके मामा चुनी लाल मामी सुनीता देवी और परिजनों की शिक्षा के प्रति सोच के कारण आर्थिक कमजोरी के बावजूद यह मुकाम हासिल हुआ है।
पिता रूप लाल और माता रीमा देवी के छोटा पुत्र किशोरी लाल गरीब परिवार से तालुक रखता है। इनका बडा भाई नीजि क्षेत्र में डिप्लोमा इंजीनियर है। किशोरी लाल ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जडोल से दसवीं तथा धवाल स्कूल से जमा दो की शिक्षा प्राप्त की और अर्की से बहुतकनीकी कालेज से आटो मोबाइल में डिप्लोमा हासिल किया। इसके उपरांत अपने पिता के ढाबे के कारोबार में मदद करता रहा है।
SSSB HC: अरूणांचल प्रदेश में ज्वाइन करेंगे किशोरी लाल
किशोरी लाल का सिलेक्शन एसएसबी में मोटर मेकेनिक हैड कांसटेबल के पद पर हुआ है और 38 बीएन तवंग अरूणांचल प्रदेश में ज्वाइन करेंगे।
यह भी पढ़ें :-
- KickBoxing: गोवा से किक बाक्सिंग में मैडल लाने पर सुंदरनगर के कनैड में जोरदार स्वागत
- HP PWD WI: एचपी पीडब्लयूडी निरीक्षक 12 साल से पे स्केल के लाभ से वंचित
- Baba-Balaknath-mandir: 65 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा बाबा बालकनाथ मंदिर के लिए रोपवे
- Karate Black Belt: गोजू रियू कराते डू सौफ़ इण्डिया की बैल्ट परीक्षा में काव्या चौहान ने हासिल की ब्राउन टू बेल्ट