Sundernagar Hospital प्रदेश भर में कायाकल्प में श्रेष्ठ

सुंदरनगर अस्पताल कायाकल्प में प्रदेश भर में सर्वश्रेष्ठ

कायाकल्प: चिकित्सा अधिकारियों और स्वास्थ कर्मचारियों को मुख्य अतिथि सोहन लाल ठाकुर ने स्मृति चिन्ह और प्रस्सति पत्र भेंट कर सम्मानित किया
Sundernagar Hospital

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एंव पुर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सुंदरनगर के अस्पताल कायाकल्प में सर्वश्रेष्ठ रहा है, गर्व का विषय है। शनिवार को अस्पताल परिसर में चिकित्सा अधिकारी और मेडिकल स्टाफ का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एंव पुर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिकरत की।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश की सुुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व सरकार स्वास्थय और शिक्षा के क्षेत्र में प्राथमिकता बेहतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में अत्याधुनिक स्वास्थ्य उपकरण स्थापत किए जा रहे है। ताकि बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध की जा सके।
उन्होंने प्रदेश के बजट को आमजन के लिए सराहनीय बताते हुए कहा मुख्यमन्त्री सुख आरोग्य योजना चलाने तथा इसके जरिए 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी ऐसे वृद्धों, जोकि आयकर की सीमा से बाहर हो, उनको मुफ्त चिकित्सा सुविधा देने की घोषणा के लिए सीएम का धन्यवाद किया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 10 हजार रुपये करने तथा मनरेगा की दिहाडी 300 रूपये करने के लिए सीएम का आभार जताया।
उन्होंने कायाकल्प सम्मान समारोह में कहा कि प्रदेश सरकार से वे सुंदरनगर अस्पताल में स्वास्थ्य संबंधी जो मांगें एसएमओ डॉ. चमन सिंह ठाकुर ने रखी है। जिसमें रेडियोलाजिस्ट की नियुक्ति और ऑक्सीजन प्लांट की रिपेयर शामिल है उसे पूरा करवाने का पूरा प्रयास करेंगे।

कायाकल्प सम्मान समारोह के इस अवसर पर साई नसिंग स्कूल की प्रशिक्षु नर्सो द्वाराएक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देते हुए इस बड़ी उपलब्धि का जश्न मनाया।

इस अवसर पर मुख्यतिथि सोहन लाल ठाकुर ने कायाकल्प सम्मान की इस बड़ी उपलब्धि का श्रेय एसएमओ डॉ. चमन ठाकुर और स्वच्छता के प्रभारी डॉ. लाल सिंह सहित अस्पताल के कुशल स्टाफ अधिकारियों और कर्मचारियों को दिया गया है।

उन्होंने कहा कि सुंदरनगर अस्पताल को पूरे प्रदेश में स्वच्छता सहित सभी मापदंडों पर खरा उतरने पर प्रथम पुरस्कार मिलना यह दर्शाता है कि सुंदरनगर अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं कितनी ज्यादा सदृढ़ है।अस्पताल में स्वच्छता होने से यहां पर उपचार करवाने आने वाले मरीजों को बेहतर स्वच्छ उपचार मिलता है क्योंकि स्वच्छता से ही एक स्वस्थ उपचार हो पाना संभव होता है।

Sundernagar

चिकित्सक सहित अस्पताल की नसिंर्ग और मेडिकल स्टाफ सम्मानित

इससे पहले अस्पताल के प्रभारी एसएमओ डा चमन सिंह ने मुख्य अतिथि का सम्मान किया और जानकारी देते हुए कहा कि वर्ष 2022-23 के लिए नागरिक अस्पताल सुंदरनगर को सभी मापदंडों पर खरा उतरने पर कायाकल्प अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान चिकित्सकोें और स्टाफ की सांझा प्रयास से संभव हो पाया है।
कार्यकल्प अवार्ड की बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाले अस्पताल के चिकित्सा अधिकारियों और स्वास्थ कर्मचारियों को मुख्य अतिथि सोहन लाल ठाकुर ने स्मृति चिन्ह और प्रस्सति पत्र भेंट कर सम्मानित किया है।
इन्हे किया गया सम्मानित
डॉ. चमन सिंह ठाकुर, प्रभारी डॉ. जीतेन्द्र सिंह रूडकी बीएमओ, डॉ. विवेक मौदगिल, ईएनटी सर्जन, डॉ. लाल सिंह, ऑर्थो सर्जन, डॉ. सूरज भारद्वाज, जनरल सर्जन, डॉ. अनु, एमडी मेडिसिन, डॉ. सरिता कौशल एम.ओ. (डेंटल), डॉ. प्रज्ञा बाली एम.ओ. (डेंटल), डॉ. मनीष, त्वचा विशेषज्ञ, डॉ. आलोक शर्मा, गाइनी विशेषज्ञ सहित अस्पताल की नसिंर्ग स्टाफ, मेडिकल स्टाफ को सम्मानित किया गया है।

यह गणमान्य मौजूद रहे है।

इस अवसर पर कार्यक्रम में बीसीसी अध्यक्ष हेमंत शर्मा, नीकू राम सैनी, अजय सिंह, राज कुमार शर्मा, हरनाम सिंह, हेम चंद, मधुमती, हितेश शर्मा, जसवंत सिंह, पद्मा शर्मा, मीना शर्मा, पार्वती शर्मा, गोपाल कपूर-पार्षद, विनोद सोनी-पार्षद, सोम कुमार-पार्षद, राजेश शर्मा-पार्षद, राम सिंह-पार्षद, रविशंकर-पार्षद, महेश शर्मा-बीडीसी, सचिव बीसीसी रविंदर गोल्डी सहित स्वास्थ्य कर्मी, विभिन्न विभागों के अधिकारियों व सामाजिक संस्थाओं के गणमान्य पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Comment Cancel reply