Sundernagar-Nalwad Mela-सुंदरनगर नलवाड मेले में होगी 5 सांस्कृतिक संध्याएं

Nalwad Mela- नलवाड मेले पर भारी पड रही बीते वर्ष का बकाया देय 60 लाख की राशी

Sundernagar NalwadSDM गिरीश समरा
SUNDER NAGAR SDM गिरीश समरा

  जन जागरूकता के उदेश्य पर लगाई जाएंगी प्रदर्शनियां

सुंदरनगर के 22 मार्च से हो रहे राज्य स्तरीय नलवाड मेले के आयोजन पर बीते वर्ष का बकाया देय 60 लाख की राशी भारी पड रही है। मेला समिति ने इससे निपटने की दिशा में कई अहम निर्णय किए है। इस बार मेले एक सांस्कृतिक संध्या कम की गई है।

मण्डलायुक्त करेंगी मेले का शुभारम्भ

मेला कमेटी के अध्यक्ष एवं एसडीएम गिरीश समरा ने बताया कि यह राज्य स्तरीय नलवाड़ मेले की प्रथम जलेब 22 मार्च को व अंतिम जलेब 28 मार्च को निकाली जाएगी। 22 मार्च को मण्डलायुक्त राखिल काहलों जलेब की अगुवाई कर राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला का शुभारम्भ करेंगी।

[smartslider3 slider=”6″]

 

मंजूरी मिली तो २२ मार्च की जगह एक साथ मनाया जा सकता है नलवाड और देवता मेला

बदलते समय के चलते मेले में बैलों के कारोबार लगभग समाप्त हो रहा है। जिसके चलते मेले के आयोजन को देवता मेले के साथ मनाने पर भी चर्चा की गई है। रियासत कालीन दौर से नलवाड़ मेले का आयोजन २२ मार्च से मनाने  की प्रथा रही है। अगली वर्ष नलवाड मेला 22 मार्च की बजाय यहां होने वाले देवता मेले के साथ साथ मनाने की योजना हैै। मंजूरी मिली तो नलवाड और देवता मेला साथ मनाया जा सकता है।

मेला कमेटी के अध्यक्ष एवं एसडीएम गिरीश समरा ने राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला-2024 की तैयारियों की समीक्षा करते हुए मेले के सफल आयोजन के लिए सभी अधिकारियों से अपने दायित्वों को अच्छे से निभाने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि नलवाड़ मेला हम सबका अपना मेला है तथा सभी अपनी जिम्मेदारी समझें और आयोजन से जुड़े दायित्वों को अच्छे से निभाएं।

नलवाड मेले में होगी 5 सांस्कृतिक संध्याएं

एसडीएम ने बताया कि नलवाड़ मेले की सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन पिछले वर्ष की भांति इस बार भी जवाहर पार्क में ही होगा। इस वर्ष 5 सांस्कृतिक संध्याएं 22 से लेकर 26 मार्च तक होंगी।

विभिन्न प्रदर्शनियों से किसानों को कृषि के लिए जागरूक करेंगे विभाग

एसडीएम गिरीश समरा ने बताया कि जवाहर पार्क मेला ग्राउंड में कृषि विभाग, पशुपालन तथा स्वास्थ्य विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, निर्वाचन विभाग व अन्य विभागों की प्रदर्शनियां लगाई जाएगी। प्रदर्शनियों के माध्यम से किसान और आम जनता को जागरूक किया जाएगा।

[smartslider3 slider=”7″]

 

पशुपालन विभाग द्वारा आयोजित की जाएगी पशु प्रतियोगिताएं

एसडीएम ने कहा कि नलवाड़ मेले के दौरान पशुपालकों के लिए पशुपालन विभाग के द्वारा 26 मार्च को डॉग शो और 27 मार्च को पशु प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा जिसके लिए उन्होंने पशुपालन विभाग के अधिकारियों को सुव्यवस्थित तरीके से सफल आयोजन के निर्देश दिए।

एसडीएम ने मेले के सफल आयोजन को लेकर अधिकारियों को समय से सभी आवश्यक प्रबंध पूरा करने के निर्देश दिए तथा जरूरी मार्गदर्शन भी किया। उन्होंने मेला से सम्बंधित सारी व्यवस्था की जानकारी भी ली।

आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करें विभाग

एसडीएम ने मेले के दौरान समुचित साफ-सफाई व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति और मेले के दौरान निर्बाध्य विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित बनाने तथा स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए भी संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों से मेले के सफल आयोजन के लिये अपना पूरा सहयोग प्रदान करने का भी आह्वान किया।

एसडीएम ने मेले में जलेब के भव्य और व्यवस्थित आयोजन के लिए विशेष प्रबंध करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जलेब को व्यवस्थित तरीके से निकालने के लिए जलेब के मार्ग पर प्रशासन और पुलिस के अधिकारी तैनात रहेंगे।

एचआरटीसी को सुचारू यातायात व्यवस्था के निर्देश

उपायुक्त ने पुलिस तथा एचआरटीसी के अधिकारियों को मेले के दौरान सुचारू यातायात व्यवस्था तथा पार्किंग सुविधा के समुचित प्रबंध करने को कहा। उन्होंने निर्देश दिए कि इसे लेकर जल्द से जल्द स्पष्ट योजना तैयार करें।

शानदार तरीके से आयोजित हों खेल प्रतियोगिताएं

एसडीएम ने मेले में खेल प्रतियोगिताओं को शानदार तरीके से आयोजित करवाने को कहा। उन्होंने 23 से 26 मार्च तक होने वाली खेल प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन के लिए पुलिस विभाग के अधिकारियों को समुचित इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। खेल प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को समान जनक धनराशि से पुरस्कृत भी किया जाएगा।
बैठक में डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण, बीडीओ सुंदरनगर विवेक चौहान सहित विभिन्न सेक्टर व सब सेक्टर ऑफिसर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment Cancel reply