Sundernagar-Police: नाबालिग से पुलिस की पिटाई में फटा कान का पर्दा

Sundernagar-Police: नाबालिग से पुलिस की पिटाई में फटा कान का पर्दा

Sundernagar-Police: नाबालिग से मारपीट में फटा कान का पर्दा
नाबालिग से मारपीट में फटा कान का पर्दा

सुंदरनगर के नौलखा निवासी नाबालिग से पुलिस की निर्मम पिटाई करने से कान का पर्दा फटने का मामला सामने आया है। सुंदर नगर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए नाबालिग के परिजनों ने डीएसपी सुंदर नगर को एक शिकायत सौंपी है। जिसमें मांग की गई है कि उनका बेटा आदित्य 16 नवम्बर को देवता मेले के दौरान अपने दोस्त के साथ मेला घूमने के बाद घर लौट आया। मगर घर पहुंचते ही उसे मेले के पुलिस कंट्रोल रूम से फोन आया कि आपने मेले में किसी का पर्स चुराया है।

[smartslider3 slider=”22″]

क्या पुलिस की पिटाई से फट गया कान का पर्दा ?

आदित्य अपने भाई को लेकर शाम को पूछताछ के लिए चला गया। मगर इसी दौरान ने पुलिस ने उससे पूछताछ के नाम पर मारपीट की। जिसके बाद उसे कान में दर्द हुई और उसे कम सुनाई देने लगा। जब इस को लेकर ईएनटी के डॉक्टर ने चेक किया तो पाया कि उसके कान के पर्दे में समस्या आ गई है। भविष्य में कान में सुनना ही बंद हो जाएगा।

[smartslider3 slider=”25″]

मां और भाई ने पुलिस से की पुलिस के खिलाफ कारवाई की मांग

परिजनो को जब डॉक्टर से यह सच्चाई पता लगी तो सोमवार को आदित्य के साथ उसके मां और भाई डीएसपी सुंदरनगर से मिले और पुलिस दस खिलाफ कारवाई की मांग की। उन्होंने मांग की है कि उक्त पुलिस कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाए।

[smartslider3 slider=”23″]

अगर चोरी की होती तो जांच में सहयोग ही नही करता

उन्होंने कहा कि उनका बेटा अभी नाबालिग है। उन्होंने कहा कि अगर उनके बेटे ने चोरी की होती तो वह जांच में इस तरह सहयोग नही करता। जबकि पुलिस की सूचना मिलते ही उनका बेटा आदित्य अपने भाई को लेकर सूचना स्थल पर पहुंच गया था। इसके बाबजूद पुलिस ने उसके साथ इस तरह से मारपीट की है कि उसका कान ही खराब कर दिया।

क्या कहते है पुलिस अधिकारी

सुन्दरनगर डीएसपी भारतभूषण ने कहा कि इस बारे में शिकायत मिली है। मेडिकल करवाया जा रहा है । जो भी जांच में सामने आएगा कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े :-

Leave a Comment Cancel reply