Sundernagar-Police-सुंदरनगर पुलिस की हिरासत में बेअंत की मौत का जिम्मेदार कौन

Sundernagar-Police-सुंदरनगर पुलिस की हिरासत में बेअंत की मौत का जिम्मेदार कौन

Sundernagar-Police-सुंदरनगर पुलिस की हिरासत में बेअंत की मौत का जिम्मेदार कौन
सुंदरनगर पुलिस की हिरासत में बेअंत की मौत का जिम्मेदार कौन
  • सुंदरनगर पुलिस की हिरासत में बेअंत की मौत का जिम्मेदार कौन
  • पुलिस हिरासत में आरोपी ने कैसे किया जहर का सेवन
  • नेरचौक अस्पताल में परिजनों के समक्ष तडफते गई युवक की जान
  • बलात्कार के आरोप में घुमारवीं से उठा कर लाई थी पुलिस टीम

सुंदरनगर पुलिस की हिरासत में युवक की मौत का जिम्मेदार कौन है। पुलिस हिरासत में आरोपी ने जहर का सेवन कैसे किया है। नेरचौक अस्पताल में परिजनों के समक्ष तडफते हुए युवक की जान गई है। सुंदरनगर पुलिस टीम एक दिन पहले ही युवक को बलात्कार के आरोप में घुमारवीं से उठा कर लाई थी। मृतक के परिजनों ने सुंदरनगर पुलिस प्रशासन से यह गंभीर सवाल किए है। जिसका अभी तक कोई जबाव नहीं आया है।

बलात्कार के आरोप में घुमारवीं से उठा कर लाई थी पुलिस टीम

बता दें कि सुंदरनगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए घुमारवीं के युवक की पुलिस थाना में हिरासत के दौरान जहर के सेवन से नेरचौक मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई है। जिस पर मृतक के परिजनों ने पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाए हैं। मृतक के पिता जीत सिंह का कहना है कि उसके बेटे बेअंत सिंह को ढूंढने के लिए सुंदरनगर पुलिस बुधवार सुबह उनके गांव बड़ौटा हार कूका तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर गाड़ी लेकर आई थी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो बेअंत सिंह घर पर नहीं था।

इस पर हमने पुलिस को लिखित दिया कि जब भी उनका बेटा घर आता है तो उसे वे सुंदरनगर थाना स्वयं लेकर आ जाएंगे। जीत सिंह ने कहा कि पुलिस का दोपहर बाद फोन आया कि आपके लड़के को हमने उठा लिया है और आप सुंदरनगर थाना आ जाओ। इसके बाद जब वे शाम के समय सुंदरनगर थाना पहुंचे तो बेअंत सिंह पुलिस हिरासत में था। पुलिस ने उसकी तलाशी लेकर उसका पूरा सामान निकाल लिया और जो पैसे थेए वे हमें दे दिए। पुलिस हिरासत में आरोपी ने जहर का सेवन कैसे किया।

जीत सिंह ने आरोप लगाया कि हम रात को ही अपने घर घुमारवीं चले गए और सुबह करीब 5 बजकर 45 मिनट पर सुंदरनगर पुलिस के सहायक निरीक्षक एचआर शर्मा का फोन उसके भाई के मोबाइल पर आया और कहा कि बेअंत की तबीयत बहुत खराब है और हम उसे मेडिकल कॉलेज नेरचौक लेकर जा रहे हैं और आप भी वहां पहुंच जाओ।

नेरचौक अस्पताल में परिजनों के समक्ष तडफते गई युवक की जान

जीत राम ने आरोप लगाए हैं कि जब हम नेरचौक मेडिकल कॉलेज पहुंचे तो बेअंत सिंह छटपटा रहा था। हमने उसके साथ बात करने की भी कोशिश की लेकिन वह बात तक नहीं कर पाया। इसी दौरान डॉक्टर ने उन्हें बताया कि बेअंत सिंह ने जहर का सेवन किया है और इसका बच पाना मुश्किल है। थोड़ी देर में चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस हिरासत में आरोपी ने कैसे किया जहर का सेवन

मृतक के भाई सुच्चा सिंह तथा पिता जीत राम का कहना है कि हमें यह बात समझ नहीं आ रही है कि जब पुलिस ने उसका सारा सामान ले लिया था तो उसके पास जहर कहां से आया। जीत राम ने बताया कि पुलिस का कहना था कि गांव फफलानी सुंदरनगर की एक महिला ने शिकायत दर्ज करवाई थी। जिस कारण उसे धारा 376 के तहत हिरासत में लिया गया था।

महिला ने आरोप लगाया था कि बिलासपुर जिले के बेअंत के साथ उसकी सोशल मीडिया पर करीब दो साल पुरानी दोस्ती हुई थी। इस दौरान दोनों में बातचीत भी होती रही और वह पति की गैर मौजूदगी में घर पर रहता था। महिला के अनुसार इस दौरान उसके साथ उसकी इच्छा के विरुद्ध जबरन कई बार शारीरिक संबंध बनाए गए और उसकी नग्न तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल करने की भी धमकी दी थी।

परिजनों का आरोप है कि मृतक बेअंत सिंह का शाम 5 बजे तक न तो शव दिया गया। न ही सुंदरनगर पुलिस की कोई टीम पहुंची और न ही पोस्टमार्टम हुआ। डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया कि यह न्यायिक मामला है और हमने इसे आगे भेज दिया है। इस पर अभी कुछ भी बात नहीं कर सकते।

यह भी पढ़ें :-

Leave a Comment Cancel reply