“Well-nourished India, literate India, स्तनपान और पूरक आहार पर महिलाओं को किया जागरूक
HimachalToday.in
सुंदरनगर के हाड़ाबोई आंगनवाड़ी सर्कल में पोषण माह पर विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमे लाभार्थी महिलाओं सरकार की संचालित योजना तथा पोषण और आहार को लेकर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
इस अवसर पर केंद्र में तैनात विभाग की सर्कल सुपरवाइजर नर्वदा शर्मा ने कहा कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय पूरे सितंबर 2023 में छठा राष्ट्रीय पोषण माह मना रहा है। इस वर्ष, इसका उद्देश्य मिशन पोषण 2.0 के आधार, जीवन-चक्र दृष्टिकोण के माध्यम से कुपोषण से व्यापक रूप से निपटना है। इस दृष्टिकोण में, पोषण माह 2023 का केंद्र बिंदु मानव जीवन के महत्वपूर्ण चरणों- गर्भावस्था, शैशवावस्था, बचपन और किशोरावस्था के बारे में व्यापक जागरूकता पैदा करना है। इसका उद्देश्य “सुपोषित भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारत ” पर केंद्रित विषय-वस्तु के माध्यम से पूरे भारत में पोषण संबंधी समझ को बढ़ावा देना है।
उन्होंने कहा कि महीने भर चलने वाले इस आयोजन में स्तनपान और पूरक आहार के आसपास के प्रमुख विषयों पर ध्यान केंद्रित करने वाले अभियानों के माध्यम से जमीनी स्तर पर पोषण संबंधी जागरूकता बढ़ाने के लिए राष्ट्रव्यापी प्रयास किए जाएंगे। स्वस्थ बालक स्पर्धा जैसी गतिविधियों का उद्देश्य पोषण और समग्र कल्याण के लिए स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा करना है। उन्होंने कहा कि अन्य पहलों में पोषण भी पढ़ाई भी (पोषण के साथ-साथ शिक्षा), मिशन लाइफ (पर्यावरण के लिए जीवन शैली) के माध्यम से पोषण में सुधार, जनजातियों पर केंद्रित पोषण संवेदीकरण और परीक्षण, उपचार, बात के माध्यम से एनीमिया को खत्म करना शामिल होगा। इसके अतिरिक्त, पोषण माह के तहत जन आंदोलन ‘मेरी माटी मेरा देश’ ‘ अभियान के अंतर्गत एकजुट उत्सव के लिए एक विस्तारित मंच के रूप में काम करते हुए स्वतंत्रता और प्रगति की राष्ट्र की यात्रा का स्मरण करेगा। इस अवसर पर पंचायत प्रतिनिधि और सर्कल के अंतर्गत समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायक सहित भारी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई।
…अंसारी की रिपोर्ट।