Thursday, May 22, 2025
Google search engine
HomeBreakingWine Shop 30 per cent increase: 134 ठेकों में से 64 ठेके...

Wine Shop 30 per cent increase: 134 ठेकों में से 64 ठेके 30 प्रतिशत वृद्धि के साथ 33.27 करोड़ रुपये में नीलाम

Wine Shop: 134 ठेकों में से 64 ठेके  30 प्रतिशत वृद्धि के साथ 33.27 करोड़ रुपये में नीलाम

Himachaltoday.in
मंडी, 10 अप्रैल। जिला परिषद हॉल मंडी में 9 और 10 अप्रैल को यूनिटों के साथ नीलाम होने से रह गए 134 शराब के ठेकों में से 64 ठेकों को नीलाम करने के प्रक्रिया पूरी हो गई। 64 ठेके 25.58 करोड़ रुपये के आरक्षित मूल्य के मुकाबले 30 प्रतिशत वृद्धि के साथ 33.27 करोड़ रुपये में नीलाम हुए।
नीलामी प्रक्रिया में भ्यूली, थनेहड़ा, अस्पताल रोड़, रिवालसर(एल-2 और एल-14), रत्ती पुल, लोअर कोटली, साईगलु, तलयाहड़, गोखड़ा, नेरचौक, नेरचौक रत्ती रोड़, भंगरोटु(एल-2), भंगरोटु (एल-14), लूणापानी, रत्ती, गलमा, डडौर, मैरमसित-गलु, कलौहड़, कलौहड़ एनएच, कपाही, धनोटु, जरल, महादेव, नौलखा, अप्पर बैहली, कनैड, हटगढ़, करसोग, मेघली, बारल(एल-2), बारल(एल-14), सनारली, कुट्टी, बल्ह फिरनु कोटलू, पोखी, जोगिन्द्रनगर, दहोग, भराडु, तमलैड, डलवान, पटरीघाट, अप्पर भंाबला, बतैल, खुडला, खनोट, मटियारा, प्लासी, रोपा कॉलोनी, सरकाघाट, टिहरा रोड चौक, जमसाई, परसदा, पपलोग, चंदैश, तांदी गलु, तलयाहड़, पधयूं, भरजवाणु, सौण, पौंटा और नवाही के एल-2 और एल-14 ठेके नीलाम हुए।

नौलखा का एल-14 शराब का ठेका 278.78 प्रतिशत वृद्धि के साथ 47 लाख 25 हजार में बिका


नौलखा का एल-14 शराब का ठेका 278.78 प्रतिशत वृद्धि के साथ 47 लाख 25 हजार में बिका। इस ठेके का आरक्षित मूल्य 12 लाख 47 हजार रखा गया था। महादेव का एल-14 शराब का ठेका 212.12 प्रतिशत वृद्धि के साथ यह भी 47 लाख 25 हजार में बिका। इस ठेके का आरक्षित मूल्य 15 लाख 12 हजार रुपये निर्धारित था। जमसाई का 155.69 प्रतिशत, टीहरा रोड चौक का 152.80 प्रतिशत, जोगिन्द्रनगर पठानकोट चौक का 107.26 प्रतिशत, डहोग का 104.20 प्रतिशत वृद्धि के साथ नीलाम हुए। 
Read More: 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments