Youth Dead : चलाह जंगल की आग बुझाते गंभीर घायल युवक की मौत
करसोग उप मंडल के पांगणा वन रेंज के चलाह जंगल में लगी आग को बुझाने के चक्कर में पत्थर से घायल एक युवक की मौत हो गई है। आग बुझाते हुए गिरे पत्थर से गंभीर रूप से घायल युवक करीब 20 दिन बाद उपचार के दौरान मौत हुई है। निहरी पुलिस ने मृतक का पोस्ट मार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है।
पहाडी से गिरे पत्थर से फूट गया था युवक का सिर
जानकारी के अनुसार वन रेंज पांगणा के चलाह जंगल में 14 जून को आग लगी। जिसे स्थानीय लोगों ने वन विभाग के आग बुझा रही टीम के साथ बुझाने में जुटे रहे। 15 जून की सुबह सवा पांच बजे जब गांव वासियों के साथ जाछ ग्राम पंचायत के भ्याणा वार्ड के चलाह गांव निवासी युवक नीलमणि ( 34 ) पुत्र रेवत सिंह आग बुझा रहा था, तो उस समय पहाडी से पत्थर गिरने लगे। एक बडे पत्थर से नीलमणि के सिर पर टक्करा गया। पत्थर के टकराने से नीलमणि भी पत्थर के साथ गिर पडा।
भोजन करते हुए अचानक हो गई नीलमणि की मौत
स्थानीय लोगों और वन कर्मियों की टीम ने तुरंत घायल नीलमणि को झुंगी में प्राथमिक उपचार के बाद शिमला आईजीएमसी पहुंचाया । जहां नीलमणि का आपरेशन कर उपचार किया गया। दो सप्ताह से अधिक समय के इलाज के बाद उसे घर भेजा गया। लेकिन भोजन करते हुए अचानक नीलमणि की मौत हो गई। मृतक पत्नी सहित एक बेटा और एक बेटी तथा माता पिता को जीवन भर का दर्द छोड गया है।
आग बुझाने में स्थानीय लोगों ने मदद की
वन रेंज अधिकारी पांगणा रणवीर सिंह ने कहा कि चलाह जंगल में 14 और 15 जून को आग लगी थी। आग बुझाने में स्थानीय लोगों ने मदद की है। आग बुझाते हुए नीलमणि घायल हो गया था। जिसका शिमला में इलाज भी किया गया था।
जाछ पंचायत के उपप्रधान ओम प्रकाश ने बताया कि नीलमणि आग बुझा रहे नीलमणि पत्थर गिरने से गंभीर घायल हुआ था। जिसका वन विभाग की मदद से शिमला पहुंचाया गया। जहां इलाज किया गया था।
शनिवार को उसकी घर पर मौत हो गई। निहरी पुलिस ने मृतक का करसोग में पोस्टमार्टम करवाया है। वन विभाग पांगणा की टीम ने मृतक के परिवार को एकत्र कर तकरीबन 45 हजार की राशि प्रदान कर मदद की है। जबकि करसोग प्रशासन की ओर से बतौर फौरी राहत 25 हजार की राशि प्रदान की गई है।
यह भी पढ़ें :-
- Blood Camp: 55 रोगियों की जांच कर निशुल्क दवाईयां वितरित की और एकत्र किया 41 यूनिट रक्त
- Environmental protection: पर्यावरण संरक्षण के लिए बेस्ट प्रबंधन आवश्यक- एडीसी
- Water Crises in Jhungi: फर्जीवाड़ा कर मेन स्त्रोत का पानी जाछ पंचायत को सप्लाई से झुंगी में पेयजल संकट